menu-icon
India Daily

भारत के चुनाव में जिहाद! PM मोदी ने बताया किसे मिल रहा पाकिस्तान से समर्थन

Mirzapur Lok Sabha Election: रविवार को PM मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए. इन्हें पाकिस्तान समर्थक बता दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सीमा पार से समर्थन मिल रहा है. यहां जिहाद किया जा रहा है.

PM Modi In Mirzapur
Courtesy: BJP-Twitter

Mirzapur Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी दौर यानी सातवें चरण का मतदान अब 1 जून को होना है. इसमें 57 सीटों के लिए वोट पड़ेगें. सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश और पंजाब की हैं. इस कारण यहां हर पार्टी का ज्यादा फोकस है. PM मोदी ने  UP में में चुनाव की कमान संभाल रखी है. आज वो प्रचार करने के लिए मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और उनका नाता जिहाद के साथ पाकिस्तान से बता दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिर्जापुर, मऊ और देवरिया में रैला करने पहुंचे थे. मिर्जापुर में मोदी ने सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने कप-प्लेट और चाय से अपने नाते और कमल से इसका कनेक्शन बताया.

किसके लिए पाक में हो रही दुआ

मिर्जापुर में PM मोदी ने कहा 'कुछ ताकतें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है. ये लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं. पाकिस्तान में सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है. सीमा पार से जिहादी उन्हें समर्थन दे रहे हैं. यहां सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं. इनका मुद्दा देश का विकास नहीं, ये भारत को कई दशक पीछे ले जाना चाहते हैं.

'कप प्लेट धोते बड़ा हुआ हूं'

मिर्जापुर की सभा में प्रधानमंत्री ने अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि ‘मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाय परोसते हुए बड़ा हुआ हूं. मोदी और चाय का रिश्ता गहरा है. जब-जब विजय का सूरज उगता है उसी समय कप-प्लेट की याद आती है और चाय की चुस्की लेने का मन करता है. यहां दिख रहा है कि कोई भी SP पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता. जनता उसी को वोट करेगी जिसकी सरकार बननी तय है.’

इन मुद्दों पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने मिर्जापुर की सभा में सपा और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. PM मोदी ने धर्म के आधार पर आरक्षण, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की खिलाफत, ब्रह्मोस मिसाइल के विषय उठाकर विपक्ष पर निशाना साधा.

7वें चरण में हैं मतदान

देश में हो रहे 7 चरणों वाले लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो गए हैं. अब आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है. इसी चरण में मिर्जापुर में भी वोट डाले जाएंगे. यहां से NDA की ओर से अपना दल (सोनेलाल) की सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मैदान में हैं. वहीं उनके खिलाफ इंडिया गठबंधन की ओर से  सपा नेता वर्तमान में BJP की भदोही सांसद रमेश चंद बिंद को दिया है.