Election 2024: अगर बनी INDIA ब्लाक की सरकार तो क्या करेंगी ममता? रिजल्ट से पहले ही खोल दिए पत्ते
Mamata Banerjee On Election Result: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगी. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस उसे बाहर से समर्थन देगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व में अब पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक भारी बहुमत मिलेगा और वो केंद्र में सरकार बनाएगी. ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन देगी.
ममता चिनसुरा में TMC की हुगली उम्मीदवार रचना बनर्जी के समर्थन में रैली करने पहुंची थीं. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा पहले चार चरणों के चुनाव में हार गई है. बाकी तीन में उसके जीतने की कोई संभावना नहीं है."
बंगाल के लिए लिया फैसला
ममता ने केंद्र सरकार और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे शोर मचाएंगे लेकिन जीत नहीं पाएंगे. कई लोग बड़ी-बड़ी कर रहे हैं. हालांकि, मैं दिल्ली की बात कर रही हूं. हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन को समर्थन देगी. ताकि बंगाल में मेरी माताओं और बहनों को कोई कठिनाई न हो और सभी को 100 दिन का रोजगार मिले.
कौन है बीजेपी के साथ
ममता बनर्जी ने बंगाल कांग्रेस और सीपीआईएम को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बंगाल कांग्रेस और सीपीआई (एम) की गिनती मत करो. वो हमारे साथ नहीं बल्कि भाजपा के साथ हैं.
क्या है बंगाल में इंडिया ब्लाक का ढ़ांचा ?
बता दें ममता बनर्जी की TMC, कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) इंडिया ब्लॉक में है. हालांकि, बंगाल में केवल कांग्रेस और सीपीआईएम ही साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बंगाल की 42 सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस और बाकी सीटों पर सीपीआईएम ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. टीएमसी ने इसे लेकर पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
चुनाव आयोग पर निशाना
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर काम कर रहा है. वो महज एक तरह की कठपुतली है. उन्होंने चुनाव अधिकारियों से सवाल किया कि ढाई महीने से चुनाव हो रहे हैं क्या आपको आम लोगों का संघर्ष नहीं दिखा.
बता दें हुगली लोकसभा सीट में पांचवें चरण में मतदान होना है. यहां से लोकप्रिय टीवी शो होस्ट रचना के सामने भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा सांसद लॉकेट चटर्जी से हैं.
Also Read
- 'दिल जरूर टूटा है, हौंसला नहीं...', पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर पर्चा खारिज होने के बाद श्याम रंगीला का भावुक पोस्ट
- पांचवें चरण से पहले हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर पीएम मोदी का यू टर्न? वक्फ बोर्ड के समर्थन के बीच क्या हैं इसके मायने
- Election 2024: हरियाणा में मुस्लिम शासक के नाम पर वोट मांग रही BJP, जानिए कौन था हसन खान मेवाती