menu-icon
India Daily

वोटिंग के दौरान गुस्से से लाल हुईं ममता बनर्जी, न डांट न फटकार..महिला नेता को सीधे कहा 'अलविदा'

Bengal Lok Sabha Election 2024: एक शनिवार, 25 मई को एक तरफ पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ 24 परगना जिले में ममता बनर्जी का एक्शन सामने आ गया. उन्होंने मंच से ही अपने एक बड़े नेता को चलता कह दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mamata Banerjee
Courtesy: Social Media

Bengal Lok Sabha Election 2024: शनिवार यानी 25 मई को देश की 58 सीटों (तीसरे चरण से स्थगित अनंतनाग-राजौरी को मिलाकर) पर मतदान हुए. इसमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी वोट डाले गए. एक तरफ राज्य में मतदान चल रहा था. वहीं दूसरी तरफ राज्य की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमों का गुस्सा एक नेता पर फूट पड़ा. इतना ही नहीं ममता बनर्जी को इतना गुस्सा आया की उन्होंने 3 बार की विधायक महिला नेता से नाता तोड़ दिया और उन्हें मंच से ही पार्टी से चलता करने का ऐलान कर दिया.

बता दें पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पूरी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शनिवार छठवें चरण के मतदान के बाद सातवें चरण में यानी 1 जून को राज्य की 9 सीटों पर वोटिंग है. इसी के लिए चुनाव प्रचार की कमान ममता बनर्जी ने संभाल रखी है. शनिवार के दिन वो उत्तर 24 परगना की बशीरहाट में पहुंची थीं.

पार्टी कोई संबंध नहीं रखेगी

बशीरहाट की सभा में विधानसभा क्षेत्र मिनाखां की 3 बार विधायक उषारानी मंडल नहीं पहुंची थी. जब इसकी जानकारी ममता बनर्जी को लगी तो वो गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने ने मंच से ही विधायक से नाता तोड़ने का ऐलान भी कर दिया. ममता बनर्जी ने कहा- अगर वह माफी नहीं मांगती हैं पार्टी में कोई जगह नहीं है. अब पार्टी विधायक के साथ कोई संबंध नहीं रखेगी.

क्या बोलीं ममता बनर्जी

सभा में विधायक पर नाराजगी जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि वे TMC के विधायक भी रहेंगे और सभा में नहीं आएंगे. इस तरह नहीं चलेगा. ऐसे लोगों से पार्टी कोई संबंध नहीं रखेगी. पार्टी उन लोगों के साथ है जो ब्लॉक और संगठन रहेंगे.

उषारानी मंडल को मौका

उषारानी मंडल के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक वह (उषारानी मंडल) माफी नहीं मांगती हैं, पैर नहीं पकड़ती हैं, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. वो पार्टी को स्वीकार नहीं हैं.

7वें चरण में है मतदान

बता दें देश में 7वें चरण का मतदान 1 जून को 57 सीटों के लिए होना है. इसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. इन्हीं सीटों में से एक बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्षेत्र की विधायक को चलता करने से वोटिंग में TMC को क्या फायदा और नुकसान होगा.