रविवार को रैलियों का लगा अंबार, किसके बयान ने बटोरी सुर्खियां, कौन किस पर रहा भारी? पढ़ें 5 बड़े बयान

Lok Sabha Election: लोकसभी चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ड ने खुद प्रचार की कमान संभाली हुई है. तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से ये जिम्मा राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने संभाली हुई है.

India Daily Live

Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है. कांग्रेस, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. BJP भी 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तबड़तोड़ रैलियां कर रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली हुई है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक रोड शो और रैलियां कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी पूरी तरह से चुनावी मोड में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांघी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा चुनावी ताल ठोक रही हैं. ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव भी किसी से पीछे नहीं हैं. आइए एक नजर डालते हैं रविवार को नेताओं के बड़े बयानों पर... 

1- संजय सिंह

आम आदमी प्रटी के नेता नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे बयानों के आधार पर आपने निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया. क्या आपको लगता है कि हम इस साजिश को नहीं समझते हैं? जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, भाजपा दिल्ली में नहीं जीत सकती.