Loksabha Election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है. कांग्रेस, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. BJP भी 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तबड़तोड़ रैलियां कर रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली हुई है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक रोड शो और रैलियां कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी पूरी तरह से चुनावी मोड में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सोनिया गांघी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा चुनावी ताल ठोक रही हैं. ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव भी किसी से पीछे नहीं हैं. आइए एक नजर डालते हैं रविवार को नेताओं के बड़े बयानों पर...
आम आदमी प्रटी के नेता नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे बयानों के आधार पर आपने निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया. क्या आपको लगता है कि हम इस साजिश को नहीं समझते हैं? जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, भाजपा दिल्ली में नहीं जीत सकती.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "...झूठे बयानों के आधार पर आपने(भाजपा) निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। क्या आपको लगता है कि हम इस साजिश को नहीं समझते हैं?...जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, भाजपा दिल्ली में नहीं जीत सकती।'' pic.twitter.com/qewGPynvhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
राजस्थान के भरतपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई, पत्थरबाज़ी समाप्त हुई. अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा. कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाते थे, वे घुटने टेक देते थे. एक कांग्रेस थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी.
#WATCH भरतपुर, राजस्थान: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई, पत्थरबाज़ी समाप्त हुई। अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा... कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाते थे, वे घुटने टेक देते थे... एक कांग्रेस थी जो… pic.twitter.com/pvKt6lAgQI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
बिहार के नवादा में एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA गठबंधन को घेरते हुए कहा कि ये लोग सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है.
#WATCH नवादा, बिहार: एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं...कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी… pic.twitter.com/OrcaAxTHj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया में कहा कि रैली कीजिए-बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना, दंगा तो वे (BJP) करेंगे. 19 अप्रैल को मतदान हैं, 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे. राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके NIA को राज्य में दाखिल करवाएंगे.
#WATCH पुरुलिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, रैली कीजिए-बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना, दंगा तो वे(BJP) करेंगे। 19 अप्रैल को मतदान हैं, 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे। राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके NIA को राज्य में… pic.twitter.com/7eoQBqFhM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मैंने नीतीश कुमार का एक चित्र देखा जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए. हमें बहुत बुरा लगा. क्या हालात हो गए हैं? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. इतना अनुभवी मुख्यमंत्री और कोई नहीं है जितने नीतीश कुमार हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज मैंने नीतीश कुमार का एक चित्र देखा जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए... हमें बहुत बुरा लगा। क्या हालात हो गए हैं? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं... इतना अनुभवी मुख्यमंत्री और कोई नहीं… pic.twitter.com/68FkWnYcyF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024