Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले 19 अप्रैल को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में यूपी, बिहार, महाराष्ट्र की कई अहम सीटों पर वोटिंग होगी. कई दिग्गज नेता मैदान में होंगे.
26 अप्रैल को केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 28 में 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर, बिहार की 5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होगा. चुनाव होने हैं. दूसरे फेज में कई दिग्गज मैदान में होंगे. इस चरण में रामायण सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ओम बिरला, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव यादव मैदान में हैं.
आपको बता दें कि पहले चरण में लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसलिए दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना भी एक बड़ी चुनौती होगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने इन 88 सीटों में से 50 से अधिक सीटे जीती थीं.
इन हॉट सीटों पर नजर
बिहार
पूर्णिया- पप्पू यादव (निर्दलीय) महागठबंधन से बीमा भारती और एनडीए के संतोष कुशवाहा
भागलपुर- अजय कुमार मंडल (जदयू) अजीत शर्मा- कांग्रेस
किशनगंज- मोहम्मद जावेद- कांग्रेस अखतरुल ईमान- एआईएमआईएम मुजाहिद आलम- जदयू
उत्तर प्रदेश
अमरोहा- मुजाहिद हुसैन- बसपा कंवर सिंह तंवर- बीजेपी दानिश अली- कांग्रेस
मेरठ- सुनीता वर्मा- सपा देवव्रत त्यागी- बसपा अरुण गोविल- बीजेपी
बागपत- राजकुमार सांगवान- रालोद अमरपाल- सपा प्रवीण बैंसला- बसपा
गाजियाबाद- अतुल गर्ग- बीजेपी डॉली शर्मा- कांग्रेस नंद किशोर पुंडीर- बसपा
गौतमबुद्ध नगर- महेंद्र सिंह नागर- सपा महेश शर्मा- बीजेपी राजेंद्र सिंह सोलंकी- बसपा
बुलंदशहर- भोला सिंह- बीजेपी गिरीश चंद्र- बसपा शिवराम वाल्मीकि- कांग्रेस
अलीगढ़- हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय- बसपा बिजेंद्र सिंह- सपा सतीश गौतम- बीजेपी
मथुरा- हेमा मालिनी- बीजेपी मुकेश धनगर- कांग्रेस सुरेश सिंह- बसपा
वायनाड-राहुल गांधी -कांग्रेस, बीजेपी से सुरेंद्रन, एनी राजा- सीपीआई
त्रिपुरा- त्रिपुरा ईस्ट यहां से बीजेपी ने कृति देवी देबबर्मन और माकपा ने राजेंद्र रियांग को टिकट दी है.
तिरुअनंतपुरम-शशि थरूर -कांग्रेस, राजीव चंद्रशेखर-बीजेपी
बाड़मेर-रविन्द्र सिंह भाटी(निर्दलीय), कैलाश चौधरी (बीजेपी), उम्मेदाराम बेनीवाल-कांग्रेस