menu-icon
India Daily

प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अभिषेक बनर्जी तक.... चुनावी महासमर के आखिरी रण में इन 'सूरमाओं' पर नजर

इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और रविशंकर प्रसाद के किस्तम का फैसला जनता करेगी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Elections 2024
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के वोटिंग जारी है. कुल 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पंजाब की सभी 13 सीटों, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान है. सातंवें चरण के कई बड़े नाम चुनावी मैदान में है.  इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और रविशंकर प्रसाद के किस्तम का फैसला जनता करेगी. 

चुनाव आयोग के मुताबि सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं. लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 थर्ड जेंडर मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं. पहले हुए छह चरण में 485 सीटों पर मतदान हो चुका है. 

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से पीएम मोदी 2014 और 2019 का चुनाव जीत चुके हैं. इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस नेता अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. 

मनीष तिवारी

मनीष तिवारी चुंडीगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  भाजपा ने दो बार की सांसद किरण खेर की जगह संजय टंडन को टिकट दिया है. आप समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर हिमचाल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा के उम्मीदवार है. उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल सिंह रायजादा से हैं. अनुराग ठाकुर पिछले तीन लोकसभा चुनाव से इस सीट से जीत हासिल करते रहे हैं.

मीसा भारती

पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के  राम कृपाल यादव उनके सामने हैं.  साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव के हाथों मीसा भारती पराजित हुई थीं.

अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने  अभिजीत दास उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा हैं.  2014 और 2019 में अभिषेक बनर्जी इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं.
 

रविशंकर प्रसाद

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद चुनवा लड़ रहे हैं. उनकी लड़ाई कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत से है.  अंशुल अभिजीत पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में रविशंकर प्रसाद  ने शत्रुघ्न सिन्हा को पराजित किया था.

कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी से चुनवी मैदान में है. ये सीट हॉट सीट बनी हुई है. कांग्रेस ने यहां से विक्रमादित्य सिंह मैदान में हैं. मंडी को वीरभद्र के परिवार का गढ़ माना जाता है.

पवन सिंह

पवन सिंह निर्दलिय चुनाव लड़ रहे हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा सीट से लड़ाने का फैसला किया था, लेकिन पवन सिंह नहीं माने और बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. 

रवि किशन

गोरखपुर सीट से रवि किशन बीजेपी के उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार काजल निषाद उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. रवि किशन 2019 का चुनाव यहां से जीत चुके हैं.