menu-icon
India Daily

'मुजरा, मंगलसूत्र और भैंस पर बोल कर जीते...', एग्जिट पोल्स के बाद टेंशन में क्यों है इंडिया ब्लॉक?

एग्जिट पोल्स 2024 के नतीजे साफ इशारा कर रहे हैं कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है. एनडीए की जीत पर विपक्षी पार्टियों का दावा है कि ऐसा होगा नहीं, 4 जून को नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएंगे. एग्जिट पोल्स पर क्या बोल रहे हैं विपक्षी नेता, आइए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
India Bloc
Courtesy: India Daily Creatives

1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग जैसे ही खत्म हुई, एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने लगे. सभी एग्जिट पोल्स में एक बाद तो साफ हो गई कि देश में प्रचंड मोदी लहर है और इंडिया गठबंधन को सत्ता के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. एग्जिट पोल्स के नतीजों पर विपक्षी नेता बौखलाए हैं. अखिलेश यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक को अब भी उम्मीद है कि इंडिया ब्लॉक का प्रधानमंत्री 4 जून को शपथ लेगा, उधर प्रधानमंत्री अगले 100 दिनों की प्लानिंग करने वाले हैं.

इंडिया ब्लॉक के नेता जयराम रमेश ने कहा, 'एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा. INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है.'

'मंगलसूत्र और मुजरा के गुगली में फंसी RJD'

एग्जिट पोल पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा की सबसे तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'पीएम रोजगार पर नहीं बोले ये रोजगार पर बोलते रहे. आर्थिक सामाजिक न्याय पर नहीं बोले ये उस पर बोलते रहे. पीएम क्या बोलें? भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा अगर उसके बाद भी वो फिर से पीएम बनते हैं तो मुझे चिंता होगी कि मेरा लोकतंत्र उतना स्वस्थ्य नहीं है जितना हम सोचते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं 4 जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा हीं कुछ होगा.'


अखिलेश यादव सुनाने लगे किस्सा

अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल्स पर दिलचस्प बात की है. उन्होंने X पर लिखा, 'वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं. जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली जवाब बन गई है. अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ आ गए हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गई है और भाजपा की आधी. यही है सच्चा एक्जिट पोल. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.'
 

एग्जिट पोल्स पर क्या कह रही है बीजेपी?

एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश राज्य कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '4 जून को पता लग जाएगा कि एग्जिट पोल जनता के बीच से आए हैं या भाजपा के दफ्तर से आए हैं. क्योंकि हार स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है और हार के बाद संभल कर बात करना बहुत मुश्किल होता है. विपक्ष के नेता एग्जिट पोल देख कर बौखला गए हैं.'

क्यों टेंशन में आई है बीजेपी? खुद देख लीजिए एग्जिट पोल्स के नतीजे

गठबंधन इंडिया डेली लाइव इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
पीएमएआरक्यू
सी वोटर जन की बात न्यूज-24 चाणक्य टाइम्स नाउ इटीजी
एनडीए 360-406 361-401 359 353-383 362-392 385-415 358
इंडिया ब्लॉक 96-116 131-166 154 152-182 141-161 96-118 132
अन्य 30-60 8-20 30 4-12 10-20 27-45 54