menu-icon
India Daily

2014 और 2019 में जिसने लगाया सबसे सटीक अनुमान, क्या कहते हैं उसके एग्जिट पोल्स?

लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुके हैं, अब नतीजों का इंतजार है. नतीजों से एग्जिट पोल्स इशारा कर रहे हैं कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारतीय जनता पार्टी की लहर नजर आ रही है. पढ़ें किसके नतीजे कितने सटीक हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi vs Narendra Modi
Courtesy: Creative Image

Lok Sabha Elections Exit Polls Results: लोकसभा चुनाव 2024 के जिस पल का सबको इंतजार है, वह पल आ गया है. 1 जून को वोटिंग खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीतता नजर आया. ज्यादातर सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी चुनाव जीतती नजर आ रही है.

भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर साल 2014 से लेकर 2019 तक में एग्जिट पोल्स के नतीजे सच साबित हुए हैं. कुछ सर्वे ऐसे थे, जो बेहद सटीक निकले. इंडिया टुडे माय एक्सेस से लेकर चाणक्य तक के सर्वे सटीक साबित हुए थे. आइए जानते हैं कि जिन एग्जिट पोल्स के नतीजे सबसे सटीक हैं, वे इस बार क्या कह रहे हैं. 

2024 के लिए क्या हैं अनुमान?

2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी आ रही है. इंडिया डेली लाइव के एग्जिट पोल्स सर्वे में एनडीए को कुल 360 से 406 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वहीं,  INDIA गठबंधन को 96 से 116 और अन्य को सिर्फ 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस सर्वे में भी एनडीए 400 पार सीटें हासिल कर रही हैं. एनडीए 361 से 401 सीटें हासिल कर रही है. 

गठबंधन इंडिया डेली लाइव इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
पीएमएआरक्यू
सी वोटर जन की बात न्यूज-24 चाणक्य टाइम्स नाउ इटीजी
एनडीए 360-406 361-401 359 353-383 362-392 385-415 358
इंडिया ब्लॉक 96-116 131-166 154 152-182 141-161 96-118 132
अन्य 30-60 8-20 30 4-12 10-20 27-45 54

2014 में क्या थे आंकड़े?

2014 में ज्यादातर सर्वे में एनडीए को ही बहुमत दिखाया था. इंडिया टुडे एक्सिस के सर्वे में एनडीए को 272 सीटें मिली थीं, न्यूज24 चाणक्य ने 340 सीटें, सीएनन-सीएसीएस ने 280 सीटें, टाइम्स नाउ ने 249 सीटें, एबीपी न्यूज ने 274 सीटें और एनडीएटीवी हंसा रिसर्च ने 279 सीटें दी थीं. यूपीए को इन्हीं संस्थाओं ने 115 से 97 सीटों के बीच सिमटाया था. 

क्या थे असली नतीजे?

एनडीए को कुल 336 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने अकेले 282 सीटें जीती थीं. यूपीए को कुल 60 सीटें हासिल हुई थीं, जिनमें कांग्रेस 44 पर सिमट गई थी.

साल 2019 में क्या थे अनुमान?

साल 2019 में एग्जिट पोल्स में एनडीए को 306 से 120 सीटें मिलने का दावा किया गया था. इंडिया टुडे एक्सिस ने 339 से 365 सीटें, न्यूज टुडे चाणक्य ने 350 सीटें, न्यूज18 ने 336 सीटें, टाइम्स नाउ ने 306 सीटें, इंडिया टीवी-CNX ने 300 सीटें जिताने का दावा किया था. यूपीए को इंडिया टुडे एख्किस ने 77 से 108 सीटें, चाणक्य ने 95 सीटें, न्यूज 18 ने 82 सीटें और टाइम्स नाउ ने 132 सीटें देने का दावा किया था. 

2019 में क्या थे असली नतीजे

एनडीए को कुल 352 सीटें हासिल हुई थीं. बीजेपी ने ही 303 का आंकड़ा पार कर लिया था. यूपीए महज 91 सीटों पर सिमट गया था. कांग्रेस 52 सीटें हासिल कर पाई थी.