menu-icon
India Daily

पांचवें चरण में अब तक का सबसे कम मतदान, क्या महाराष्ट्र में हो गया खेल?

इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने थे. राहुल गांधी, स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Voting Percentage in 5th Phase

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 5वें चरण के तहत करीब 57.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 73% और महाराष्ट्र में सबसे कम 48.88% मतदान दर्ज किया गया.

49 सीटों पर हुआ मतदान

बता दें कि इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने थे. चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण में 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कहां कितनी सीटों पर हुआ मतदान

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीटों पर मतदान हुआ.

कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में 45.33 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 44.90 प्रतिशत, झारखंड में 53.90 प्रतिशत, लद्दाख में 61.26 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 38.77 प्रतिशत, ओडिशा में 48.95 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 47.55 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ.

कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
पांचवें चरण के खत्म होने के साथ ही पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इस चरण में जो दिग्गज नेता मैदान में थे उनमें रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से स्मृति ईरानी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, कैसरगंज से करण भूषण सिंह, सारण से रोहिणी आचार्य, हाजीपुर से चिराग पासवान, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से उज्जल निकम और जम्मू-कश्मीर के बारामूला से उमर अब्दुल्ला  का नाम शामिल है.