menu-icon
India Daily

पहाड़ से 'पाताल' तक चुनावी माहौल! पानी के 60 फीट नीचे से की गई अपील

Lok Sabha Elections 2024: पानी के 60 फीट नीचे जाकर वोट डालने की अपील की गई है. वोट डालने को लेकर अवेयर किया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Scuba Diving

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. इसके लिए कई कोशिशें की जा रही हैं. जहां अभी तक स्कूल, कॉलेजेज, कम्यूनिटी सेंसर और सोसाइटी में वोटिंग को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा था वहीं, अब पानी के नीचे जाकर भी ऐसा किया जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ जब ऐसा कोई कदम उठाया गया है. पानी के 60 फीट नीचे से लोगों से वोट डालने की अपील की गई है. 

स्कूबा डाइविंग करने वाले लोग उतने पानी में: चेन्नई में स्कूबा डाइविंग करने वाले लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले एक अनोखा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है. 6 स्कूबा डाइवर्स  ने समुद्र में गोता लगाकर और चेन्नई के नीलांकरई में साठ फीट पानी के नीचे जाकर वोटिंग प्रोसेस के बारे में बताया है. ये डाइवर्स भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के जैसी दिखने वाली नकली ईवीएम मशीन लेकर समुद्र में उतरे थे. 

इस पर लिखा है, "मैं अपने वोट की ताकत जानता हूं" और "मेरा देश, मेरा वोट". इन डाइवर्स में से एक ने वीडियो के जरिए बताया है कि उन्होंने वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया है जिसमें वोट डालना हमारा कर्तव्य है और अधिकार है. डीप डाइविंग वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर और टेंपल एडवेंचर के निदेशक एसबी अरविंद थरुंसरी ने किया था. 

बता दें कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके रिजल्ट 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे. 17वीं लोकसभा विधानसभा का कार्कयकाल खत्म होने जा रहा है. यह 16 जून को खत्म होगा. ये चुनाव कुछ 7 चरण में होंगे. पहला 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 18 मई और सातवां 1 जून को होगा.