Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, जानें अमेठी से कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनके अलावा, अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनके अलावा, अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह अमेठी और रायबरेली सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. लिस्ट के मुताबिक, राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे, जबकि अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इससे पहले चर्चा थी कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के अलावा अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आखिर वक्त में कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतार दिया. 2019 में इस सीट से राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा चली गईं, जिसके बाद रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस लगातार उम्मीदवार के लिए मंथन कर रही थी. आखिर में राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगी.
रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर लोकसभा के 5वें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग होगी. दोनों ही सीटों पर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 3 मई है.
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर?
अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किशोरी लाल शर्मा का भी नाम चर्चा में था. कांग्रेस की ओर से किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को उम्मीदवार बना दिए जाने के बाद उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और अमेठी से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी से होगा. किशोरी लाल शर्मा, रायबरेली से सांसद रह चुकी सोनिया गांधी के प्रतिनिधि रहे हैं.
मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा 1983 में रायबरेली और अमेठी आए थे. ये वो समय था, जब गांधी परिवार के राजीव गांधी यहां से चुनाव लड़ते थे. इसके बाद से किशोरी लाल शर्मा हमेशा के लिए गांधी परिवार के करीबी हो गए.
कहा जाता है कि जब सोनिया गांधी पहली बार अमेठी सीट से चुनाव लड़ने आईं, तो किशोरी लाल शर्मा ने सारी जिम्मेदारियां संभाली. इसके बाद जब सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लिए अमेठी सीट छोड़ी और रायबरेली गईं, तब से अब तक किशोरी लाल शर्मा ही अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार के कामों की देखरेख करते रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा, बिहार के प्रभारी भी रह चुके हैं. साथ ही पंजाब कांग्रेस कमेठी के सदस्य भी रह चुके हैं.
Also Read
- Lok Sabha Elections 2024: 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कहने वाली प्रियंका चुनाव लड़ने से डरती क्यों हैं?
- Manoj Tiwari EXCLUSIVE Interview: कन्हैया, केजरीवाल, राहुल गांधी पर बोला हमला, मनोज तिवारी ने विपक्ष को धो डाला
- खाकी, वैक्सीन, आतंक और सेक्स स्कैंडल से पटा सियासी गलियारा, जानें 2 मई को किसने दिया कौन सा नारा