Lok Sabha Elections 2024: मोदी का बैनर उठाने के लिए जद्दोजहद करते एक शख्स का वीडियो आपकी नजर में जरूर पड़ा होगा. मोदी जी का बैनर गिरा हुआ था. इस दौरान एक शख्स आते हैं और उस पोस्टर को काफी जद्दोजहद करके उठाते हैं.
पीएम मोदी के लिए अलग तरह की रिस्पेक्ट पेश करते हैं. वीडियो किसी स्थानीय ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और रातों-रात ये जबरदस्त वायरल हो गया. 10 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं इस पर और तमाम दिग्गज नेताओं ने इसे री-ट्वीट किया है.
ऐसे में हमने सोचा कि उस शख्स को आप सबसे मुखातिब करवाया जाए. डॉ प्रभु जोकि पेशे से डेंटिस्ट और फिटनेस एक्सपर्ट हैं, उन्होंने INDIA DAILY DIGITAL के साथ अपने विचार साझा किए.