PM Modi Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे है. दरअसल, 21 अप्रैल को पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा में उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो मां-बहनों का सोना घुसपैठियों को दे दिया जाएगा. कांग्रेस के घोषणापत्र में का जिक्र करते हुए उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी की संपत्ति का ब्योरा लिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के भाषण की क्लिप शेयर की है. क्लिप शेयर करते ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इस वीडियो को देखें.
कांग्रेस महिलाओं के मंगलसूत्र छीनना चाहती है!
— BJP (@BJP4India) April 21, 2024
पीएम श्री @narendramodi से सुनिए...
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/azfQzEQDce pic.twitter.com/BRPF2E2LEY
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि जो संपत्ति आपने मेहनत करके कमाई है, उसे सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या? यहां मुद्दा मंगलसूत्र और सोने की कीमत का नहीं है बल्कि यह मुद्दा माताओं, बहनों के सपनों से जुड़ा हुआ मुद्दा है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा, "कांग्रेस सबकुछ आप से छीन लेगी. 2014 से जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने कहा था कि भारत की संपत्ति पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है. आपकी संपत्ति को इकठ्ठा करके किसको बाटेंगे? घुसपैठियों को बाटेंगे. क्या आपको ये मंजूर है कि आपका पैसा सरकार घुसपैठियों को बांटेंगे. ये माताओ और बहनों का मगंलसूत्र भी बेच देंगें."
पीएम मोदी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी किए गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से दलित भाइयों को डराया है. ये हमेशा किसी न किसी को डराते रहे हैं. आज भी कांग्रेस कभी संविधान को लेकर तो कभी आरक्षण को लेकर जनता के बीच भ्रम और झूठ फैलाते रहते हैं.
पीएम मोदी के मुसलमानों वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि PM मोदी ने आज फिर झूठ बोला. वे देश को हिंदू-मुसलमान के नाम पर झूठ परोसकर बांट रहे हैं.
PM मोदी ने आज फिर झूठ बोला।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2024
वे देश को हिंदू-मुसलमान के नाम पर झूठ परोसकर बांट रहे हैं।
मेरी PM मोदी को चुनौती है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं भी 'हिंदू-मुसलमान' शब्द लिखा हो तो दिखा दें।
यह चुनौती स्वीकार करें, या झूठ बोलना बंद कर दें। pic.twitter.com/sOpBCsJgaU
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परवन खेड़ा ने कहा मेरी PM मोदी को चुनौती है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं भी 'हिंदू-मुसलमान' शब्द लिखा हो तो दिखा दें. यह चुनौती स्वीकार करें, या झूठ बोलना बंद कर दें."
PM मोदी लोगों को झूठे और गैर-जरूरी मुद्दों में उलझा रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2024
लेकिन आज उन्होंने 'मंगलसूत्र’ पर बयान देकर सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ये कहां लिखा है- हम लोगों की संपत्ति बांट देंगे?
बौखलाहट में आप लगातार झूठ बोल रहे हैं। pic.twitter.com/YLOoDhHFKP
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के कई नेताओं ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम झूठ बोलकर जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं.
पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2024
कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं।
देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा- "पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा.