menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: 'जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है', उधमपुर की रैली में बोले PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब शांति का माहौल है. केंद्र शासित प्रदेश अब खुलकर सांस ले रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने जो भी चुनावी वादे किए थे, उन सभी को पूरा कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन की शुरुआत हो गई है. सरकार पर लोगों का भरोसा और विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं. तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी. आज स्थिति एकदम बदल गई है. आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आया था और इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा. आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी कर दी है. उन्होंने कहा कि मैं उधमपुर पिछले कई दशकों से आ रहा हूं. जम्मू-कश्मीर की धरती पर मेरा आना जाना पिछले 5 दशक से चल रहा है. मुझे याद है 1992 में एकता यात्रा के दौरान यहां आपने भव्य स्वागत और सम्मान किया था. आप भी जानते हैं कि तब हमारा मिशन लाल चौक पर तिरंगा फहराने का था, तब यहां माताओं-बहनों ने बहुत आशीर्वाद दिया था.