menu-icon
India Daily

Video: लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण आया, मुसलमान-पाकिस्तान छाया 

लोकसभा चुनाव के चार चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण का चुनाव नजदीक आते ही देशभर में मुसलमान और पाकिस्तान जैसे मुद्दे छाने लगे हैं. सत्ताधारी बीजेपी बार-बार PoK का जिक्र कर रही है और विपक्षी कांग्रेस समेत INDIA गठबंधन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है. खुद पीएम मोदी ने कहा है कि वह हिंदू-मुसलमान नहीं करते हैं और अगर वह ऐसा करते तो इस पद के लायक ही नहीं होते.

इस पर प्रियंका गांधी ने पलटवार भी किया और कहा कि नरेंद्र मोदी तो पिछले 10 साल से हिंदू-मुसलमान ही कर रहे हैं. दूसरी तरफ, बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सरकार के समय बजट का 15 प्रतिशत हिस्सा मुस्लिमों के लिए रखा जाने वाला था लेकिन उसके विरोध के चलते ऐसा नहीं हो पाया. इस दावे के बाद अब देशभर में 'मुस्लिम बजट' को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

दूसरी तरफ, चुनाव में PoK का मुद्दा भी सिर चढ़कर बोल रहा है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे प्रदर्शनों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि PoK तो भारत का ही है और भारत उसे जरूर वापस लेगा.