'ओडिशा के जिलों का नाम बताएं', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 'चैलेंज'
Naveen Patnaik Response To PM Modi: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चैलेंज' दिया गया है. मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में पटनायक, प्रधानमंत्री मोदी से ओडिशा के जिले के नाम बताने की अपील कर रहे हैं.
Naveen Patnaik Response To PM Modi: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में NDA प्रत्याशियों के समर्थन के लिए रैलियां कर रहे हैं, जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पीएम मोदी हाल ही में ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा को अब ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो उड़िया भाषा और संस्कृति की समझ रखता हो. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए एक 2 मिनट 59 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कई बातें कही. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से ओडिशा के जिलों के नाम बताने की अपील भी की.
वीडियो में नवीन पटनायक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उड़िया भाषा को नजरअंदाज किया. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ओडिशा को पर्याप्त मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ओडिशा से मिलने वाले कोयले पर रॉयल्टी नहीं बढ़ाई. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को राज्य में अपनी हालिया चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन पर किए गए हमले को लेकर ताबड़तोड़ पलटवार किया.
पटनायक ने मोदी से पूछा- आपको ओडिशा के बारे में कितना याद है?
बीजू जनता दल (BJD) के चीफ और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो में पूछा कि माननीय प्रधानमंत्री, आपको ओडिशा के बारे में कितना याद है? भले ही उड़िया एक शास्त्रीय भाषा है, आप इसके बारे में भूल गए. आपने संस्कृत को 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, लेकिन उड़िया को एक भी रुपये नहीं, ऐसा क्यों है? पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ओडिसी संगीत के बारे में भी भूल गए. नवीन पटनायक ने कहा कि मैंने शास्त्रीय ओडिसी संगीत को मान्यता देने के बारे में प्रस्ताव भेजा है और आपने उन्हें दो बार खारिज कर दिया.
दरअसल, इस सप्ताह की शुरुआत में बेरहामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा था कि ओडिशा में उपजाऊ भूमि, खनिज संसाधन, समुद्री तट, बेरहामपुर जैसा व्यापार केंद्र, संस्कृति, विरासत और बहुत कुछ है. ओडिशा में सब कुछ है, फिर ऐसा क्यों है कि राज्य अमीर है, लेकिन उसके लोग गरीब हैं, इस पाप के लिए जिम्मेदार कौन है?
पटनायक बोले- केवल चुनाव के वक्त ओडिशा को याद करने का कोई फायदा नहीं
प्रधानमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा की प्राकृतिक संपदा कोयला है. आप (केंद्र) ओडिशा से कोयला लेते हैं. लेकिन आप पिछले 10 वर्षों में कोयले पर रॉयल्टी बढ़ाना भूल गए. पटनायक ने पीएम मोदी पर हमला आगे बढ़ाते हुए कहा कि केवल चुनाव के समय ओडिशा को याद करने से कोई फायदा नहीं होगा.
प्रधान मंत्री मोदी को 2014 और 2019 में ओडिशा राज्य से किए गए वादों की याद दिलाते हुए, नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा के लोगों को कीमतें कम करने, 2 करोड़ नौकरियां, एलपीजी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने, सभी को मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने का आपका वादा याद है?
नवीन पटनायक ने मोदी सरकार से ये भी सवाल किया कि वे ओडिशा के वीर सपूतों का सम्मान' करना क्यों भूल गई, जबकि केंद्र ने हाल ही में इतने सारे लोगों को भारत रत्न दिया है. BJD चीफ ने कहा कि 10 जून को कुछ नहीं होगा, न ही अगले 10 वर्षों में होगा. भाजपा ओडिशा के लोगों का दिल नहीं जीत सकती. उन्होंने कहा कि BJD ओडिशा में छठी बार सरकार बनाने जा रही है.
Also Read
- Lok Sabha Elections 2024: पटना में पीएम मोदी का रोड़ शो, दिल्ली की सड़कों पर होंगे अरविंद केजरीवाल
- अगर दूसरी बार बनी मोदी सरकार तो किन नेताओं को होगी जेल? अरविंद केजरीवाल का ये दावा चौंका देगा
- खत्म हुआ चौथे चरण का चुनाव प्रचार, अब नेताओं को वोटिंग का इंतजार, इन बड़े नेताओं की किस्मत होगी EVM में कैद