Lok Sabha Election 2024: लोकसभा को लेकर नेताओं के बिगड़े बोल का सिलसिला शुरू है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली के बिगड़े बोल का है. बसपा प्रत्याशी ने आंवला से ही भाजपा के कैंडिडेट धर्मेंद्र कश्यप को लेकर कहा कि तुम्हारी नसबंदी कर दी जाएगी. उन्होंने आगे धर्मेंद्र कश्यप को टायर पंचर वाला बताया और कहा कि न तुम्हारी इज्जत थी, न तुम दूसरे को कुछ समझते हो, तुम अच्छे खानदान से भी नहीं आते.
सैय्यद आबिद अली ने आंवला लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद धर्मेंद्र कश्यप के लिए बदजुबानी भी की और धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर तुमने (धर्मेंद्र कश्यप) हमारे एक भी आदमी को छूने की कोशिश की, तो तुम्हें बीच चौराहे पर नंगा कर दिया जाएगा. आबिद अली ने खुद को आवंला का मालिक भी बताया और कहा कि लोकसभा क्षेत्र में तुम्हारी गाड़ी भी नहीं आने देंगे. आबिद अली ने ये भी कहा कि तुम अब सांसद नहीं, बल्कि एक प्रत्याशी हो, जैसा मैं हूं. उन्होंने कहा कि तुम्हारी नसबंदी के लिए हमने ठाकुर मुदित प्रताप सिंह को बुलाया है.
आंवला से बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद ने सांसद,प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को बोला तुम्हारी नसबंदी कर देंगे...आप भी सुनिए#SaiyyadAbid #DharmendraKashyap #ViralVideo #IndiaDailyLive pic.twitter.com/gHH3ta6AeQ
— India Daily Live (@IndiaDLive) April 14, 2024
आबिद अली ने कहा कि 2019 में मोदी लहर का फायदा उठाकर तुम सांसद बन गए, लेकिन इस बार कोई लहर नहीं है. इस बार दलित मुस्लिम का तूफान है. ये तूफान तब तक शांत नहीं होगा, जब तक कि तुम्हें डूबा न दे. तुम भाजपा के एजेंट हो और तुम्हारे टिकट भाजपा और आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के दफ्तर से बंटते हैं.
आंवला से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, रामपुर में दिल्ली से नदवी को लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि नदवी को रामपुर में कोई भी सुन्नी मुस्लिम वोट नहीं देगा. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाया कि नागपुर के राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से फरमान जारी हुआ था, जिसके बाद मुरादाबाद से एचटी हसन का टिकट काटा गया. ये (अखिलेश यादव) केवल 5 सीट अपने परिवार की बचाते हैं, जबकि बाकी अन्य सीटों पर दांव लगाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव भाजपा को हराना चाहते हैं, तो उन्हें 5.5 लाख मुस्लिम, 3 लाख दलित से गठबंधन करना होगा, अपना प्रत्याशी वापस लेना होगा. अगर उन्होंने ऐसा किया तो हम उन्हें ये सीट जीतकर देंगे.