menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election Result 2024: गांधीनगर में 'अमित काका' का दबदबा, दर्ज की बड़ी जीत

गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह ने अपने दबदबा दिखाया है. गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह ने 6.50 लाख वोटों की लीड हासिल की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amit Shah
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव के नेतीजे अब साफ हो चुके हैं. एनडीए गठबंधन 295 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. गुजरात के गांधीनगर सीट से अमित शाह ने अपने दबदबा दिखाया है. गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह ने 6.50 लाख वोटों की लीड हासिल की है. गांधीनगर से भाजपा प्रत्याशी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव जीत लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शाह करीब 70 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

सुबह काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही अमित शाह बढ़त बनाए हुए हैं. हर राउंड की गिनती के बाद अमित शाह की बढ़त और बड़ी होती गई.  बता दें कि इस बार गुजरात में एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में थी. इंडिया ब्‍लॉक के साथ मिलकर इस बार आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात की कुछ सीटों पर अपने उम्‍मीदवा उतारे थे. 

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं यहां 7 मई को तीसरे चरण में 25 सीटों पर वोटिंग हुई. सूरत सीट पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि विपक्षी प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन वापस लेने की वजह से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध ही यह चुनाव जीत लिया है. यहां की सबसे हॉट सीट है गांधीनगर जहां से गृह मंत्री अमित शाह जीत का परचम लहरा दिए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से था.

2019 में 8.94 लाख वोटों से जीते थे अमित शाह

2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह गांधीनगर सीट से 8.94 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. शाह पहली बार लोकसभा चुनवा लड़ रहे थे. उन्हें पहली बार सफलता मिली.  इस सीट पर पहले बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी का राज था. आडवाणी एक ही सीट से 6 बार चुनाव जीते और 1991 से पिछले पांच लोकसभा चुनावों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से लालकृष्ण आडवाणी जीतकर संसद पहुंचे थे. 

जीते हुए उम्मीदवार 


1967-सोमचंद्र सोलंकी - कांग्रेस
1972-सोमचंद्र सोलंकी - कांग्रेस
1977-पुरुषोत्तम मवलांकर -जनता पार्टी
1980-अमृत पटेल - कांग्रेस
1984-जी आई पटेल- कांग्रेस
1989-शंकर सिंह वाघेला-बीजेपी
1991-लालकृष्ण आडवाणी-बीजेपी
1996-अटल बिहारी बाजपेयी-बीजेपी
1996*-विजय पटेल-बीजेपी
1998-लालकृष्ण आडवाणी-बीजेपी
1999-लालकृष्ण आडवाणी-बीजेपी
2004-लालकृष्ण आडवाणी-बीजेपी
2009-लालकृष्ण आडवाणी-बीजेपी
2014-लालकृष्ण आडवाणी-बीजेपी
2019-अमित शाह-बीजेपी

2024-अमित शाह-बीजेपी