मोदी की थाली से लेकर मुसलमानों के मुश्किल हालात तक... बुधवार को सियासी गलियारों में चढ़ा पारा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है सियासी गलियारों में गर्मी भी बढ़ती जा रही है. नेताओं की बयानबाजी का स्तर अब एक लेवल और ऊपर चला गया है.

India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के अपने प्रयासों को भी तेज कर दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के उमरिया एक जंगल में महुआ फूल इकट्ठा करते हुए दिखे तो वहीं, कुछ नेता भूसा ढोते तो कुछ गेहूं काटते नजर आए. दूसरी ओर, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. तो कांग्रेस ने भी आंध्र प्रदेश की छह लोकसभा और 12 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.

बुधवार को भी वार और पलटवार का सिलसिला जारी रहा. अमित शाह ने कांग्रेस पर देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ स्थापित करने के वादे का आरोप लगाया तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. आइए एक नजर डालते है बड़ी सियासी घटनाओं पर...

पीएम नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र के रामटेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पिछले 10 सालों में जो काम किया है वह तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है. मैं आपको गारंटी देता हूं- 'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'.