menu-icon
India Daily

मोदी की थाली से लेकर मुसलमानों के मुश्किल हालात तक... बुधवार को सियासी गलियारों में चढ़ा पारा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है सियासी गलियारों में गर्मी भी बढ़ती जा रही है. नेताओं की बयानबाजी का स्तर अब एक लेवल और ऊपर चला गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
narendra modi

Lok Sabha Elections 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के अपने प्रयासों को भी तेज कर दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के उमरिया एक जंगल में महुआ फूल इकट्ठा करते हुए दिखे तो वहीं, कुछ नेता भूसा ढोते तो कुछ गेहूं काटते नजर आए. दूसरी ओर, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. तो कांग्रेस ने भी आंध्र प्रदेश की छह लोकसभा और 12 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.

बुधवार को भी वार और पलटवार का सिलसिला जारी रहा. अमित शाह ने कांग्रेस पर देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ स्थापित करने के वादे का आरोप लगाया तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. आइए एक नजर डालते है बड़ी सियासी घटनाओं पर...

पीएम नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र के रामटेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पिछले 10 सालों में जो काम किया है वह तो ऐपेटाइज़र है, अभी थाली आनी बाकी है. मैं आपको गारंटी देता हूं- 'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'.


फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ईद उल-फितर पर कहा कि अल्लाह मुसलमानों पर रहम करे. मुसलमान हर जगह मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं. अपना देश हो या फिलिस्तीन हो. जरूरी है कि हम दोस्ती में रहें. हम दोस्ती से ही आगे बढ़ सकते हैं. दुश्मनी में हम तरक्की नहीं कर सकते.

 


तेजस्वी यादव
हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया. वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है. ये लोग पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं.

 

 


ओम प्रकाश राजभर
यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2022 से पहले कभी अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की बात की? जब मैं अखिलेश यादव के साथ गया तब उन्हें जातिगत जनगणना समझाया. तब उन्हें याद आया कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. 5 साल वह सीएम थे नीतीश जी से सीख लिए होते तब तो मैं मानता कि वह जातिगत जनगणना के पक्षधर थे.

 

 


सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली-पंजाब की सरकार को गिराना है. सबको लगेगा कि हमें राज कुमार आनंद से नफरत है. वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और उन्हें डर था कि ईडी उन्हें ले जाएगी और उन्हें कई साल तिहाड़ जेल में बिताने पड़ सकते हैं. हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं है.

 

 


खेत में गेहूं काट रहे हैं नेता जी
बुधवार को कई नेताओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ ऐसे भी हैं जो खेतों में उतरकर गेहूं काट रहे हैं. इसपर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कटाई के सीजन में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद. इसी तरह से नेता-कार्यकर्ता, मंत्री-संतरी गेहूं काटते रहे. बाकी तो 5 साल काटते ही हैं.

 

 


वोट के लिए भूसा ढो रहे हैं नेता
वही, नेता गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. कई खेत में गेहूं काट रहा है तो कोई भूसा ढो रहा है. मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी  वोट के लिए ट्रैक्टर से भूसा पीठ पर टांग कर ले जाते हुए दिख रहे हैं.