menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: 'हमारी बेटी हिजाब में...', ओवैसी ने BJP पर बोला करारा हमला

Lok Sabha Election 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ये पेपर में जय श्रीराम ही लिख देते हैं तो इन्हें 50 फीसदी नंबर मिल जाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Asaduddin Owaisi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है. इस चुनावी मौसम में एक नेता दूसरे पर हमलावर है. पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर जबर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में जय श्रीराम लिख दिया तो 50 परसेंट नंबर दे दिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चार एग्जाम में बच्चों को आंसर लिखना था लेकिन 4 बच्चों ने उत्तर नहीं लिखा जय श्रीराम लिख दिया. जिस पर उन्हें 50 परसेंट मार्क्स मिल गए. लेकिन हमारी बेटी हिजाब में जाती है तो कहते हैं एग्जाम नहीं लिखने दूंगा.    

ओवैसी ने BJP पर साधा निशान

उन्होंने आगे कहा कि इन चारों बच्चों का नाम मुझे पता है. पहला नाम नरेंद्र मोदी. दूसरा अमित शाह और तीसरा योगी तो चौथा नड्डा का है. ये कुछ भी नहीं करते फिर भी इन्हें वोट चाहिए. इन्हें जय श्रीराम लिखने पर अध्यापक 50 फीसदी नंबर दे दे रहा है. वहीं, हमारी बेटी हिजाब पहनकर परीक्षा लिखने जाती है तो उसे परीक्षा ही नहीं देने देते हैं.


दरअसल, एक विश्वविद्यालय के फार्मेसी के पहले ईयर के पेपर में 4 छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में जय श्रीराम के का नाम लिखा था. इतना लिखने के बाद उन्हें पास कर दिया गया था. उनके 56 फीसदी अंक आए थे. इसी मामले को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोला है.

इससे पहले पीएम मोदी के मुसलमान वाले बयान पर भी असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा था कि पीएम मोदी और ऐसे बयान देकर देश के बहुसंख्यक समाज को डराना चाहते हैं.