Lok Sabha Elections 2024: देश के एक ऐसे गांव के लोगों ने वोटिंग में इतिहास रचा है, जहां न तो बिजली है, न सड़कें है, न ट्रांसपोर्टेशन की प्रॉपर करनेक्टिविटी है. तमाम असुविधाओं के बावजूद गांव के लोग अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, कर्नाटक के बेलथांगडी जिले के बंजारुमाले गांव में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
बेलथांगड़ी जिला दक्षिण कर्नाटक में आता है. यहां के बंजारुमाले गांव में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोटिंग हुई. शाम 6 बजे तक वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटे पहले ही गांव के सभी वोटर्स ने अपना-अपना वोट डाल लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में वोटर्स की संख्या 111 है.
इस गांव में वनवासी, आदिवासी किसानों की संख्या ज्यादा है. बिजली या परिवहन कनेक्टिविटी न होने के बावजूद, लोग पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बारहमासी जल स्रोतों के पानी का उपयोग करते हैं. अपने तालुक मुख्यालय बेलथांगडी तक पहुंचने के लिए, लोगों को मुदिगेरे से बस से यात्रा करनी पड़ती है या घने जंगलों के बीच 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. इन सभी समस्याओं के बावजूद गांव के सभी लोगों ने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर वोट डाला.
बंजारुमाले गांव के रहने वाले अन्नी मालेकुडिया ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हम कभी भी शिकायत नहीं करते हैं. हम समझते हैं कि शहरों को जो सुविधाएं दी जाती हैं, वे सभी गांवों को नहीं दी जा सकतीं. फिर भी हमने अपना मतदान का धर्म निभाया है. मुझे यकीन है कि अगर 500 या उससे अधिक वोटर्स होते तो भी वे सभी वोट देने आते. जिला मतदान आंकड़ों के मुताबिक, 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बंजारुमाले ने 99 फीसदी मतदान दर्ज किया था.
लोकसभा चुनाव के लिए सेकंड फेज में शुक्रवार को 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. देर शाम आए वोटिंग परसेंटेज के मुताबिक, कई राज्यों में 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई.