Lok Sabha Elections 2024: गुजरात के कच्छ में जन्मीं और मुंबई में टीवी-फिल्मी करियर को संवारने वाली काजल निषाद गोरखपुर की सियासत की चर्चित चेहरा हैं. काजल निषाद योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन को चुनौती दे रही हैं. काजल निषाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक नामी हस्ती हैं. 2009 में कॉमेडी टीवी सीरियल 'लापतागंज' में चमेली के किरदार से काफी फेमस हुईं. इसके बाद भोजपुरी फिल्मों 'शादी ब्याह' फिल्म में काम किया.
काम के दौरान काजल निषाद की मुलाकात गोरखपुर के रहने वाले भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर संजय निषाद से हुई, बाद में दोनों ने शादी कर ली. दोनों को दो बच्चे हैं.
रूपहले पर्दे से सियासी मैदान में उतरीं काजल निषाद INDIA गठबंधन की ओर से बतौर SP उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन को चुनौती दे रही हैं.
काजल निषाद ने 2012 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से बतौर कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर किया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद काजल निषाद फिर से फिल्मों में सक्रिय हो गईं, लेकिन 2021 में अचानक सपा में शामिल हो गईं और 2022 विधानसभा चुनाव में गोरखपुर की कैंपियरगंज चुनाव लड़ीं. हालांकि वो चुनाव हार गईं.
इसके बाद 2023 समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से मेयर का टिकट दिया. वो चुनाव हार गई, लेकिन उन्होंने बीजेपी के कड़ी टक्कर देने में सफल रहीं.
इसके बाद एक बार फिर अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए बीजेपी के रवि किशन के खिलाफ गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.
काजल निषाद की 5 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर पड़ी. फिलहाल उनका लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.