Jalandhar Lok sabha Election 2024: जालंधर लोकसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नीटू शटरा वाला चर्चा में हैं. बुधवार को नीटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऑटो से नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी बेटी के हाथ में भगवान कृष्ण की मूर्ति दिखी. निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि भगवान कृष्ण का हमें आशीर्वाद है. हम चुनाव जरूर जीतेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जालंधर के साथ-साथ वे वाराणसी लोकसभा सीट से भी पर्चा दाखिल करेंगे और पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
जालंधर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद नीटू ने दावा किया कि अगर मैं चुनाव जीता, तो एक घंटे के अंदर देश को अमीर बना दूंगा. जब उनसे ये पूछा गया कि आखिर एक घंटे में आप देश को कैसे अमीर बना देंगे, तो उन्होंने इसके बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि ये सब कैसे करूंगा, ये आपको फिलहाल नहीं बताऊंगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैं चुनाव जीत गया तो यूट्यूब हैंग हो जाएगा, क्योंकि सभी लोग अगले दिन वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे.
जब पत्रकारों ने नीटू से पूछा कि आप किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने मुद्दों को सार्वजनिक नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर मैंने अपने मुद्दे सार्वजनिक कर दिए, तो इनके चोरी होने का डर है. नामांकन दाखिल करने के पहले उन्होंने ये भी बताया कि वे वाराणसी से भी चुनाव लड़ेंगे. उनके वकील वाराणसी में कागजात तैयार कर रहे हैं. जैसे ही उनका फोन आएगा, मैं जालंधर से निकलकर वाराणसी पहुंच जाउंगा और अपना नामांकन दाखिल करूंगा.
नीटू ने बताया कि वे खुद दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी और भाभी भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अमृतसर और लुधियाना से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो चुनाव लड़ने और फिर जीत दर्ज करने के बाद पाला बदल लेते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने अपने चुनाव चिन्ह की घोषणा की है. पिछली बार भी चुनाव लड़ा था और मुझे 4599 वोट मिले थे, लेकिन मैंने वोटर्स के बीच किसी तरह का फ्रीबीज नहीं बांटा था.
नीटू शटरा वाला अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. वे अक्सर चुनावों में अपनी किस्मत आजमाते हैं. हर बार उन्हें हार भी मिलती है. बार-बार चुनावों में किस्मत आजमाने वाले नीटू ने इस बार वोट अपील करते हुए कहा कि कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को वोटर्स समय-समय पर मौका देते हैं, एक बार मुझे भी मौका मिलना चाहिए.
2019 के चुनाव में नीटू उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मेरे परिवार में 9 लोग हैं, लेकिन मुझे पांच ही वोट मिले. उन्होंने दावा किया परिवार के सभी लोगों ने मुझे ही वोट दिया, लेकिन धांधली की वजह से 9 की जगह पांच ही वोट दिख रहा है.