Israel Hamas War: इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़ी जंग में फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा रही है. इजराइल के बम नागरिक इलाकों में बरस रहे हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब लोग मरे न हों. रफाह में इजराइल ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है. दक्षिणी गाजा में लोग पलायन को मजबूर हैं.
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी, UNRWA के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने कहा है कि पिछले हफ्ते इजराइल के हमले के बाद से ही करीब 800,000 फिलिस्तीनी रफा से भागने पर मजबूर हो गए हैं. फिलिप लाजारिनी ने शनिवार को फिलिस्तीनियों के पलायन को लेकर सवाल खड़े किए हैं
UNRWA के प्रमुख फिलिप लाजारिनी का कहना है कि जब से गाजा में जंग छिड़ी है, फिलिस्तीनियों को अपनी सुरक्षा के लिए तरसना पड़ रहा है. उन्हें लोग शरण देने के लिए तैयार नहीं है. यूएनआरडब्ल्यूए के आश्रय स्थल भी बार-बार बदले जा रहे हैं.
दर्जनों लोगों का हो रहा दर्दनाक अंत!
शनिवार, गाजा के लिए खूनी शनिवार रहा है. पूरे गाजा और रफाह में भीषण बमबारी हुई है. दर्जनों फिलिस्तीनी नागिरकों की मौत हुई है. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि 24 घंटों में 83 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. यह नरसंहार है, जिसे इजराइल रोकने के लिए तैयार ही नहीं है.
अस्पतालों में लग रही लाशों की ढेर
शनिवार को, अल जज़ीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि इजराइल ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर बमबारी की, जिसके बाद करीब 40 लाशें अस्पातल तक पहुंची. हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए.
रफाह के खान यूनिस में इजराइल की बमबारी में 4 लोग मारे गए. 3 लोग गाजा के नुसीरत शेल्टर कैंप में मारे गए. दुनियाभर के मानवाधिकार संगठन चिंतित हैं कि इजराइल करना क्या चाह रहा है. अमेरिका, इजराइल को बार-बार धमकी दे रहा है फिर भी इजराइल के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है.
हमास को जड़ से खत्म करना चाहती है सरत
इजराइल का इराजदा साफ है कि हमास को जड़ से मिटा देना है. इस ऐलान की वजह से मासूम लोग मारे जा रहे हैं. बेंजामिन नेतन्याहू सरकार अमेरिका की चेतावनी को सुनने के लिए तैयार ही नहीं है.
आसमान से बरस रही मौत
बीते सप्ताह ही इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा को मिस्र से जोड़ने वाले राफाह क्रॉसिंग पर कब्जा कर लिया था. यह क्रॉसिंग, एक एग्जिट और एंट्री गेट की तरह काम करता था, जिसे बंद कर दिया गया है. 7 मई से राफाह क्रॉसिंग बंद होने की वजह से हजारों बीमार और घायल फिलिस्तीनी फंसे हैं, जिन्हें इलाज के लिए विदेश जाना था लेकिन अब मौत का इंतजार है.