लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हुआ. रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में कुल 63% प्रतिशत मतदान हुआ है.पश्चिम बंगाल में सर्वाीधिक 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 36.74 फीसदी मतदान हुआ.
1996 के बाद श्रीनगर में सबसे अधिक मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75.94 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद क्रमश: मध्य प्रदेश में 68.63 प्रतिशत, झारखंड में 63.37 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.88 प्रतिशत, बिहार में 55.90 प्रतिशत मतदान हुआ. 1996 के बाद यह श्रीनगर में सबसे अधिक मतदान है. 2019 में श्रीनगर में कुल 14.43 प्रतिशत मतदान हुआ था.
कहां कितनी सीटों पर हुआ मतदान
इस चरण में 1,717 उम्मीदवार मैदान में थे. चौथे चरण में लोकसभा की जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बिहार की 5, झारखंड की 4 सीट, मध्य प्रदेश की 8 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट, ओडिशा की सभी सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हुआ.
आंध्र प्रदेश, यूपी में देखने को मिली छिटपुट हिंसा
चौथे चरण में मतदान के दौरान कुछ जगहों से हिंसा की भी खबरें आईं. आंध्र प्रदेश से चुनावी हिंसा की खबर आई. वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मतदाताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
अखिलेश यादव समेत चौथे चरण के मुख्य उम्मीदवार
चौथे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कन्नौज से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कृष्णानगर से टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, हैदराबाद से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बहरामपुर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान शामिल थे. इस चरण में 17.70 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता शामिल थे.