'सत्ता में आते ही कर देंगे उत्तर प्रदेश के टुकड़े', बसपा प्रमुख मायावती का ऐलान
बसपा प्रमुख मायावती ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रैली की जहां उन्होंने भाजपा सहित विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
Muzaffarnagar News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा प्रमुख मायावती ने आज मुजफ्फरनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग राज्य घोषित किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने का भी ऐलान किया. विपक्ष पर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में नहीं करने में यकीन रखती है, इसी कारण हम घोषणा पत्र जारी नहीं करते.
'भाजपा ने जांच एजेंसियों का गलत उपयोग किया'
सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण हो रहा है. इस सरकार में जातिवाद और सांप्रदायिकता चरम पर पहुंची है. यह सरकार जुमलेबाजों की सरकार है, इनकी गारंटियों में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपरकास्ट की विरोधी है.
'हमारी सरकार में एक भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए'
मायावती ने कहा कि मेरे नेतृत्व में यूपी में चार बार सरकार बनी लेकिन कभी भी सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए. सपा सरकार में जाट और मुस्लिम को आपस में लड़ाया गया, समाज को बांटा गया. हमने मुजफ्फरनगर में अतिपिछड़ा समाज के सदस्य को टिकट दिया और इस सीट पर मुस्लिम समाज और जाट समाज में भाईचारा कायम किया. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर यह मायावती की उत्तर प्रदेश में पहली रैली है. बसपा ने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.