menu-icon
India Daily

चुनाव से पहले राम की याद, हिंदू को बताया बड़ा भाई, ईद के दिन इमरान मसूद ने क्यों दी भगवान की दुहाई

Imran Masood On Ram: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता इमरान मसूद के सुर एक बार फिर बदले हुए नजर आ रहे हैं. इमरान मसूद ने हिंदू को बड़ा भाई बताया है.  

auth-image
Edited By: India Daily Live
imran masood

Imran Masood On Ram: राजनीति भी नेताओं से क्या-क्या नहीं करवा देती है. इसका साक्षात उदाहरण इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है. सहारनपुर के फायर ब्रांड मुस्लिम नेता के नाम से मशहूर पूर्व विधायक इमरान मसूद को चुनाव के समय में भगवान राम की याद आई है. ईद के दिन इमरान मसूद को भगवान राम का गुणगान करते हुए देखा गया है.

अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर चर्चे में रहने वाले इमरान मसूद ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे कहने वाले घमंडी लोग हैं. उन्होंने कहा कि अरे भगवान को भी कोई लाता है क्या, भगवान देने वाला है तो तुम उसको लाने वाले कहां से बन गए, यह तुम्हारा अहंकार राम ही तोड़ने का काम करेंगे. भगवान राम को तुम बता रहे हो कि हम लेकर आए हैं, आपको शर्म आनी चाहिए.

मुसलमानों को कोई निकाल नहीं सकता- मसूद

इमरान मसूद ने अपने भाषण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बात पर हिंदू-मुसलमान की बात करने वाले लोगों से होशियार हो जाओ. यहां इतने मुसलमान हैं कि कोई निकाल ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोग भी नहीं निकलते हैं यहां तो 20 करोड़ हैं. उन्होंने कहा कि हम निकल नहीं सकते यहां से. इसलिए नफरत मत करो. उन्होंने आगे कहा कि इस देश में हिंदू बड़ा भाई है और मुसलमान छोटा भाई है.

2014 में पहली बार चर्चे में आए थे इमरान मसूद

अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चे में रहने वाले इमरान मसूद पहली बार पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चे में आए थे. लोकसभा चुनाव 2014 से पहले उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. इसी बयान के बाद वह चर्चा में आ गए थे जिसके बाद उन पर केस भी दर्ज हुआ था.