menu-icon
India Daily

लोकसभा चुनाव के लिए कल से मतदान शुरू, ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप

अगर आपको अभी तक वोटर स्लिप या मतदाता सूचना पर्ची (VIS) नहीं मिली है तो आप यहां दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन भी वोटर स्लिप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
voter information slip

लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव आयोग की ओर से पहले ही पंजीकृत वोटर्स को मतदाता सूचना पर्ची (VIS) भेजी जा चुकी है.

बता दें कि मतदाता सूचना पर्ची में चुनाव से संबंधित जरूरी सूचना होती है, जिस पर आपका नाम, लिंग, लोकसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र का ब्यौरा, कमरे का नंबर, मतदान का समय आदि की जानकारी लिखी होती है. इसके अलावा मतदाता की पहचान के सत्यापन के लिए पर्ची पर एक क्यूआर कोड भी होता है.

अगर आपको अभी तक VIS पर्ची नहीं मिली है तो आप चुनाव आयोग की आधिकारिक मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप-बाय-स्टेप ऐसे डाउनलोड करें VIS

मोबाइल ऐप से ऐसे डाउन लोड करें VIS

  • प्ले स्टोर से Voter Helpline App डाउनलोड करें.
  • डाउनलोड 'E-EPIC' पर क्लिक करें.
  • अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से लॉग-इन करें. पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करें.
  • वोटर आईडी कार्ड पर दर्द EPIC नंबर दर्ज करें.
  • आप एप्लीकेशन रीफरेंस नंबर से भी VIS डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डिटेल दर्ज करने पर आपके सामने   मतदाता सूचना पर्ची की डिटेल आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें VIS

  • आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं. फोन नंबर, पासवर्ड और ओटीपी से लॉग-इन करें.
  • डाउनलोड E-EPIC पर क्लिक करें.
  • वोटर आइडी पर दर्ज EPIC नंबर दर्ज करें.
  • EPIC नंबर दर्ज होते ही आपके सामने VIS की डिटेल खुल जाएगी.
  • वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर VIS पर्ची जरूर लेकर जाएं.