लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव आयोग की ओर से पहले ही पंजीकृत वोटर्स को मतदाता सूचना पर्ची (VIS) भेजी जा चुकी है.
बता दें कि मतदाता सूचना पर्ची में चुनाव से संबंधित जरूरी सूचना होती है, जिस पर आपका नाम, लिंग, लोकसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र का ब्यौरा, कमरे का नंबर, मतदान का समय आदि की जानकारी लिखी होती है. इसके अलावा मतदाता की पहचान के सत्यापन के लिए पर्ची पर एक क्यूआर कोड भी होता है.
अगर आपको अभी तक VIS पर्ची नहीं मिली है तो आप चुनाव आयोग की आधिकारिक मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप ऐसे डाउनलोड करें VIS
मोबाइल ऐप से ऐसे डाउन लोड करें VIS
वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें VIS