menu-icon
India Daily

दक्षिण में कितना खिल रहा है कमल, क्या इतिहास बदल देगी BJP? Exit Polls क्या कहते हैं

सारे एक्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का अनुमान लगया जा रहा है. हिंदी पट्टी के राज्यों के अलावा दक्षिण में भी एनडीए गठबंधन इसबार बेहतर प्रदर्शन करते दिख रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Exit Polls
Courtesy: Social Media

लोकसभा 2024 का चुनाव खत्म हो गया अब नतीजों का इंतजार है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद से एक्जिट पोल आए. सभी सर्वे में देश में एकबार फिर से मोदी सरकार लौटती दिख रही है. हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में बीजेपी को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है. इन राज्यों की ज्यादातर सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. सबसे बढ़ी बात ये है कि बीजेपी दक्षिण में भी पहले से अच्छा करते दिख रही है.

केरल में बीजेपी का खाता खुलता दिख रहा है. कर्नाटक में में बड़ी जीत का अनुमान है.  इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से भाजपा को 20 से 22 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. कांग्रेस को 3 और जेडीएस को भी 3 सीट मिलने के अनुमान हैं. 

तमिलनाडु- आंध्र प्रदेश में कितनी सीटें मिलने का अनुमान

बीजेपी तमिलनाडु में वापसी कर सकती है. एक्जिट पोल के मुताबिक राज्य की 39 सीटमें में बीजेपी को 2 से 4 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 13-15 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. द्रमुक को 20 से 22 तो अन्नाद्रमुक को 2 सीटें मिलने के आसार दिख रहे हैं. आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 21-25 सीट मिलने का अनुमान है. तेलंगाना में बीजेपी को 7-9 सीट मिलने की उम्मीद है. 

तीसरी बार मोदी सरकार!

ओवर ऑल देखे तो लोकसभा की 543 सीटों में से तो भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. एक्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होते हैं तो बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. 

इंडिया डेली लाइव का एग्जिट पोल

हरियाणा
BJP- 10
INDIA- 0

ओडिशा
BJP- 10-15
BJD- 6-10

राजस्थान
BJP-24-25
INDIA- 0-1

असम
NDA-10-12
INDIA- 0-1
अन्य-1-2

उत्तराखंड
BJP-5
कांग्रेस-0

बिहार
NDA-35-38
INDIA- 2-5
अन्य-0

पश्चिम बंगाल

TMC- 15-20
BJP- 21-26
Congress- 0-1