मोदी की जीत पर प्रशांत किशोर को भरोसा, कितनी बार सच हुई है भविष्यवाणी?

प्रशांत किशोर को यकीन है कि साल 2019 की तरह, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 300 पार तक जा सकता है लेकिन 400 के आंकड़ों में दम नहीं है. प्रशांत किशोर, इस बहुमत को लेकर आश्वास्त क्यों हैं, कब-कब उनकी भविष्यवाणियां सच हुई हैं, आइए समझते हैं.

Social Media

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी मौसम हो और प्रशांत किशोर चर्चा में न आएं, ऐसा हो नहीं सकता है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 270 सीटों से नीचे नहीं जाएगी और हो सकता है कि 2019 की तरह 300 सीटें पार्टी हासिल कर ले. बिहार में स्वराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर, नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी तक के राजनीतिक खेवनहार बन चुके हैं. उनकी राजनीतिक रणनीति तैयार करने वाली 'आईपैक' ने कई दिग्गज नेताओं के लिए कैंपेनिंग की है. प्रशांत किशोर की कई चुनावी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. ऐसे में ज्यादातर न्यूज चैनल्स उनके पीछे पड़े रहते हैं कि प्रशांत किशोर बताएं, उनके नजरिए से यह चुनाव कैसा है.

प्रशांत किशोर को तमगे भी कम नहीं मिले हैं. कुछ लोग उन्हें चुनावी चाणक्य बताते हैं, वहीं कुछ लोगों को वे महज सेफोलॉजिस्ट लगते हैं. कई बार प्रशांत किशोर के दावे सही भी हो जाते हैं, कई बार वे चूक भी जाते हैं. आइए जानते हैं कब-कब प्रशांत किशोर की चुनावी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं.

कब-कब सच हुई है पीके की भविष्यवाणी?
1. पश्चिम बंगाल चुनाव 2022

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी 100 के आंकड़े नहीं छू पाएगी और ममता बनर्जी प्रंचड बहुमत से सरकार बनाएंगी. प्रशांत किशोर का दावा सच साबित हुआ था. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी महज 77 सीटों पर सिमट गई थी. 

2. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
प्रशांत किशोर ने जेडीयू के लिए 2015 में कैंपेनिंग की थी. उन्होंने नारा दिया था कि बिहार में नितीशे कुमार है. उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू गठबंधन 160 से 70 सीटें जीतेगी. नतीजे कुछ ऐसे ही रहे थे. कुल 178 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी.

3. पंजाब विधानसभा चुनाव
पंजाब में प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा. यह दावा सच साबित हुआ. पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा था जिसमें 92 सीटों पर जीत हासिल की थी.

4. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश में 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि YSRCP सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. उनकी भविष्यवाणी सच हुई थी और जगन मोहन रेड्डी ही मुख्यमंत्री बने थे.

कहां-कहां गलत हुए प्रशांत किशोर? 
- ऐसा नहीं है कि प्रशांत किशोर हमेशा सच ही होते हैं. वे गलत भी कई बार हुए हैं. प्रशांत किशोर ने 2022 के विधानसभा चुनावों पर कहा था कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव कांग्रेस हारेगी. कांग्रेस सिर्फ गुजरात हारी और हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार बना ली. 

- प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि राजस्थान में बीजेपी आगे रहेगी, वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लड़ाई रहेगी. ये लड़ाई थी ही नहीं. एमपी में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से 163 सीटें जीते, वहीं कांग्रेस 66 पर सिमट गई.

- तेंलगाना में उन्होंने दावा किया था कि भारत राष्ट्र समिति जीतेगी लेकिन वहां भी प्रशांत किशोर फेल हो गए. कांग्रेस ने 66 सीटें जीतकर सरकार बना ली, वहीं बीआरएस महज 39 पर सिमट गई.