Shyam Rangeela Story: राजस्थान के हनुमानगढ़ से आने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला की लोकप्रियता बदलते वक्त के साथ-साथ बदलती चली गई है. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नकल कर लोगों के बीच मशहूर हुए श्याम रंगीला ने हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ने की कोशिश करते हुए नामांकन भरा जिसके चलते वो एक बार फिर से सुर्खियों में बने.
हालांकि जब नामांकन खारिज हो गया तो एक बार फिर से कई तरह के विवाद खड़े होने लगे हैं. सियासी सूरमा में आज की कहानी श्याम रंगीला की है जिन्हे कभी मोदी फैन कहा जाता था लेकिन कैसे वो आज उन के धुर विरोधी बन चुके हैं.
दावा ये भी किया जाता है कि उनके चुनाव लड़ने की फंडिंग अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने की लेकिन क्या ये सच है? आज हम श्याम रंगीला के उसी सफर पर बात करने जा रहे हैं.