Lok Sabha Elections 2024: नतीजों से पहले राजनेताओं की दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. स्कूली बच्चों का रिजल्ट से पहले जो हाल होता है, ठीक वैसा ही हाल उम्मीदवारों का भी हो रहा है. नतीजों से पहले कोई यज्ञ हवन करा रहा है, तो कोई मंदिरों में मत्था टेकने पहुंचा है. कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिन्हें अपनी जीत तय लग रही है और वे अभी से खुशियां मनाने में जुट गए हैं. उनके घरों के बाहर अभी से भीड़ देखी जा रही है.
बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यज्ञ हवन कराने में जुटे हैं. वहां कार्यकर्ता यज्ञ में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजनाथ सिंह तक के पोस्टर लगे हुए हैं और लोग नारे दे रहे हैं कि अबकी बार 400 पार.
भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) में पूजा अर्चना की. उन्होंने भरोसा जताया कि वे ही चुनाव में परचम लहराएंगी.
#WATCH | BJP MP and candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan says, "This is historic, Ram Rajya will continue. The biggest leader of the world is going to be the Prime Minister for the third time...People of the country have made the country win and placed their trust in PM Modi..."… pic.twitter.com/5z2B7NAb6G
— ANI (@ANI) June 4, 2024
पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत को मीडिया में आकर अपनी जीत का दावा करने लगीं. उन्होंने कहा कि हम जनता को शुक्रिया कहते हैं, जिनकी वजह से हमारी जीत हो रही है. उन्होंने कहा है कि मोदी पर भरोसा है, एनडीए की ही सरकार बन रही है.
#WATCH | Bihar: BJP workers perform hawan and pooja in Patna ahead of the Lok Sabha Election results.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Vote counting for #LokSabhaElections2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/lMqhtaNELh
सबसे मजेदार नजारा दिखा दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर. वहां अभी से हजारों लोगों का खाना बनना शुरू हो गया है. कहीं पूरी छानी जा रही है, कहीं आटा गूंथा जा रहा है. बीजेपी हेडक्वार्टर पर मिठाइयों की भी कमी नहीं है, अभी से वहां हजारों कार्यकर्ताओं की जुटान हो रही है.
#WATCH | BJP candidate from New Delhi Lok Sabha seat, Bansuri Swaraj offers prayers at Shri Laxmi Narayan Temple (Birla Mandir) in Delhi. pic.twitter.com/VBosg3YM8R
— ANI (@ANI) June 4, 2024
कांग्रेसी नेताओं में थोड़ी सी निराशा नजर आ रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि जो लोगों का फैसला होगा, हमें मानना होगा. हमें वही मानना होगा. एनडीए को कितनी सीटें आ रही हैं, उस पर उन्होंने कहा है कि 1 बजे तक सब साफ हो जाएगा. अटकलों में वे शामिल नहीं होना चाहते हैं.
#WATCH | Poori and sweets being prepared at the BJP headquarters in Delhi ahead of the Lok Sabha election results .
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Vote counting for #LokSabhaElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/XkrSIua7uF
इन सबके बीच सबसे मजेदार रिएक्शन है, माधवी लता का. उन्होंने कहा है कि हमारा मोदी जी ही जीतेगा 400 सीटें. उन्होंने कहा कि देश की विकास के लिए मोदी ही चुने जाएंगे. वही सत्ता में वापसी कर रहे हैं.
#WATCH | BJP candidate from West Delhi Lok Sabha constituency, Kamaljeet Sehrawat says, "Today is a very big day, not just for me but for the whole of Delhi and India. The results of the votes cast by the people will come out today. I hope that the people have blessed us for the… pic.twitter.com/YdYune6rDZ
— ANI (@ANI) June 4, 2024
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता खूब मिठाइयां छनवा रहे हैं. राज्य मुख्यालयों पर भारी भीड़ जुटने लगी है. लड्डू, रसमलाई, राजभोग से सजी थालियां अभी से नजर आ रही हैं. नतीजों से पहले ही बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है. चांदनी चौक के बीजेपी उम्मीदवार दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में मत्था टेकते नजर आए हैं. उन्होंने भी कहा है कि वे सत्ता में आ रहे हैं.