menu-icon
India Daily

भारत में बढ़ी मुस्लिम आबादी, BJP नेताओं को आया गुस्सा, दिखाने लगे इस्लामिक स्टेट का डर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश कर रही है. मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को लेकर नेताओं ने क्या कहा है, पढ़ें रिपोर्ट.

auth-image
Edited By: India Daily Live
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.

प्रधानमंत्री की आर्थिकल सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में हिंदुओं की आबादी 7.8 प्रतिशत कम हुई है, वहीं मुस्लिमों की आबादी करीब 43 प्रतिशत तक बढ़ी है. चुनावी माहौल में हिंदुओं की घटती आबादी अब एक सियासी मुद्दे में तब्दील हो गई है. हिंदूवादी नेताओं ने इस रिपोर्ट को लेकर चिंता जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत से सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश हो रही है. अगर इस पर रोक नहीं लगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो देश इस्लामिक स्टेट में बदल जाएगा. 

गिरिराज सिंह ने कहा, 'कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है. पहले उन्होंने हिंदू मुसलमान के आधार पर बांटा फिर उत्तर दक्षिण के नाम पर बांटा अब रंग देखकर रंग के आधार पर बांट रहे हैं. इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. सैम पित्रोदा के इस्तीफे से इसका निदान नहीं होगा.'

'घुसपैठिए देश में फैल गए हैं'
गिरिराज सिंह ने कहा है कि साल 1947 में हिंदुओं की आबादी 88 प्रतिशत थी लेकिन हम 70 प्रतिशत पर आ गए. मुसलमान 8 प्रतिशत थे, वे 15 प्रतिशत हो गए. मुस्लिम 20 फीसदी हो गए हैं. कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया है. 1971 में आए घुसपैठिए पूरे देश में फैल गए हैं. गिरिराज ने इस्लामिक स्टेट का डर भी दिखाया है.

'अगर हिंदू घटा तो देश बंटा'
भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महराज ने कहा, 'अगर हिंदू घटा तो देश बंटा. मैं रिपोर्ट पढ़ने के बाद से परेशान हूं. हिंदू आबादी 8 फीसदी घटी और मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत बढ़ गई. तत्काल प्रभाव से जनसंख्या नियमंत्रण कानून आना चाहिए. जब हिंदू घटा, तब देश बंटा.'

तेजस्वी ने कहा- नफरत फैला रही BJP
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर कहा है, 'जो जनगणना 2021-22 में होना था वे 2024 तक नहीं हुआ. ये केवल देश की जनता को भ्रम में डालना और लोगों में नफरत फैलाने की बात कह रहे हैं. पीएम और भाजपा का यही एजेंडा है, ये फिर से लोगों को ठगना चाहते हैं.'

प्रियंका ने रिपोर्टर को ही कर दिया ट्रोल
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से जब सवाल किया गया कि मुस्लिमों की बढ़ती और हिंदुओं की घटती आबादी पर आप क्या कहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह सवाल कहां से आया है आपके पास. ऑफिस की तरफ से न. अपने ऑफिस से पूछो प्रियंका गांधी ने पूछा है किसने भेजा है ये उन्हें.' इस रिपोर्ट पर विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि यह रिपोर्ट गलत है.