menu-icon
India Daily

Kangana Viral Interview: 2014 में 'आजादी' दिलाने वाली कंगना ने अब बोस को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री


 

Kangana Ranaut Viral Interview: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ रही है. लगातार चुनाव प्रचार में जुटीं मंडी संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रही है. अपने प्रचार अभियान के दौरान कंगना जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी के तारीफ के पुल बांध रही हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला कर रही हैं.

इस बीच कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेता जी सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बता रही हैं. उनके इस बयान पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.

यह पहला मामला नहीं है जब कंगना अपनी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं हों. पिछले दिनों उनका बयान 'देश को 1947 में मिली आजादी भीख थी, असली आजादी साल 2014 में मिली'. इस बयान को लेकर भी कंगना को लोगों की तिखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था.