menu-icon
India Daily

INDIA गठबंधन, 10 किसान और 10 मीटर पाइप, पीएम मोदी का ये उदाहरण देखा क्या?

PM Modi in Warangal: लोकसभा चुनाव के बीच चुनावी रैलियों का दौर अपने चरम पर है जिसमें सत्ता और विपक्ष पार्टी के बड़े नेता एक-दूसरे पर वार-प्रतिवार करते नजर आ रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी भी तेलंगाना के वारंगल पहुंचे जहां उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi

PM Modi in Warangal: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के बीच सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के लिए चुनाव प्रचार की डोर थामी हुई है और इसी फेहरिस्त में वो बुधवार को तेलंगाना के वारंगल पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया.

वायरल हो रहा है पीएम मोदी का उदाहरण

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर अर्थव्यवस्था को नष्ट करने, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया तो वहीं उसे देश के खिलाफ काम करने वाली सबसे बड़ी पार्टी भी बताया. इस बीच पीएम मोदी ने किसान, पाइप और इंडिया गठबंधन को लेकर ऐसा उदाहरण जो लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी ने यह उदाहरण इंडिया गठबंधन को लेकर दिया जिसके जरिए वो विपक्ष के उस समझौते का दावा कर रहे थे जिसके अनुसार हर इंडिया गठबंधन 5 साल में 5 पीएम बनाने का प्रस्ताव ले कर आई है. पीएम यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके पापों को कोई धो नहीं सकता.

इंडिया गठबंधन को लेकर जानें क्या बोले पीएम मोदी

उन्होंने कहा, '10 साल पहले की कांग्रेस केंद्र सरकार के पापों को कोई नहीं भूल सकता. हर कुछ दिनों में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया. सिलसिलेवार मामले सामने आए. देश के बड़े शहरों में बम धमाके...इस बार INDI गठबंधन 5 साल 5 PM का फॉर्मूला लेकर आया है, जरा सोचिए, अगर उन्हें सत्ता मिल गई तो देश का क्या होगा, हर साल एक नया पीएम होता है साल, दूसरे प्रधानमंत्री, तीसरे वर्ष और तीसरे प्रधानमंत्री ये देश का क्या भला कर सकते हैं...मैं आपको इसे अलग तरीके से समझाता हूं. कल्पना कीजिए कि वारंगल में 10 किसान इकट्ठा हुए, उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति को बुलाया जो खोज सके कि जमीन में पानी कहां है. अब 10 किसानों ने पूछा कि क्या वे 10 खेतों के पानी के लिए जमीन से पानी निकालना चाहते हैं उन्होंने कहा कि आपको 100 मीटर नीचे जाना होगा और पाइप लगाना होगा, फिर पानी निकलेगा. इस पर किसान मिले और कहा कि मेरे खेत में 10 मीटर का पाइप लगाओ. मेरे खेत में, दूसरे ने कहा, मेरे खेत में 10 मीटर पाइप लगाओ, तो उन सभी ने कहा कि हम अपने 10 खेतों में 10-10 मीटर पाइप डालेंगे, तो 100 मीटर तो पूरा हो जाएगा, अब आप बताओ कि सब खेतों में 10-10 मीटर पाइप लगाने से क्या वहां क्या पानी निकलेगा?...'

आरक्षण-पित्रोदा को लेकर भी लगाई लताड़

पीएम मोदी अपनी चुनाव रैलियों में लगातार आरक्षण को लेकर भी बात कर रहे हैं और ये दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस दलितों और पिछड़ों को दिए गए रिजर्वेशन के अधिकार को छीनकर मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है और इसके लिए वो पूरी तरह से तुष्टीकरण की राजनीति में जुट गई है. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रौदा के उस बयान पर भी हमला बोला है जिसमें उन्होंने दक्षिण भारतीय लोगों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें अफ्रीकन जैसा दिखने वाला बताया.