menu-icon
India Daily

Video: बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाकर कांग्रेस ने सही किया या गलत? जनता क्या बोली

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार राम मंदिर के मुद्दे को जोर-शोर से उछाल रही है. खासकर उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर राम मंदिर और हिंदुत्व के मुद्दे को हवा दी जा रही है और बार-बार जनता को याद दिलाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के चलते ही राम मंदिर बन पाया है. दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि बीजेपी को जनहित के मुद्दों पर वोट मांगना चाहिए, मंदिर पर नहीं.

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले हरदोई में भी चुनावी चर्चाएं गर्म हैं. बीजेपी जहां यहां हैट्रिक लगाने की फिराक में है, वहीं सपा-कांग्रेस का गठबंधन इस बार कैसे भी करके यहां जीत हासिल करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे चुनावी माहौल में इंडिया डेली लाइव ने ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए जनता का मिजाज समझने की कोशिश की है.