Lok sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और इसी को देखते हुए राजनेताओं के सियासी बयानों की भी भरमार चालू है. गुरुवार को भी राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग तरह के बयान देखने और सुनने को मिले. जहां पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आतंकियों को घर में घुसकर मारने पर पीठ ठोंकी तो वहीं पर कंगना रनौत ने कांग्रेस के महिला विरोधी बयान पर तंज कसा.
इस बीच दिन भर में कैसे सियासी पारा चढ़ा और उतरा, आइये इस पर एक नजर डालते हैं-
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में एक मजबूत सरकार है. 'मज़बूत मोदी सरकार' के अंदर आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है. जब भी हमारे पास एक कमजोर सरकार हुई है और उसका देश का हमारे दुश्मनों ने फायदा उठाया है.'
#WATCH | Addressing a public rally in Uttarakhand's Rishikesh, PM Modi says, "Today, there is a strong government in the country. Under this 'mazboot Modi sarkar, atankwaadiyon ko ghar mein ghus ke mara jata hai'. Whenever we have had a weak government in the country our enemies… pic.twitter.com/DwSO2iokv8
— ANI (@ANI) April 11, 2024
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'नेशनल क्रश तो बहुत होंगे, लेकिन राष्ट्रीय भरोसे की गारंटी सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही देते हैं. ये वो भरोसा है जो देश की जनता को पीएम मोदी पर है, ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी ने 2001 से 2024 तक 1 दिन की भी छुट्टी नहीं ली है, वो देश के ईमानदार सेवक हैं, उन्होंने अपने जीवन का हर पल देश के विकास के लिए समर्पित किया है...'
#WATCH | Union Minister and BJP leader Anurag Thakur says "There will be many national crushes, but national trust is guaranteed only by PM Narendra Modi. This is the trust that the people of the country have in PM Modi, this is because Narendra Modi did not take even 1 day's… pic.twitter.com/ADLbCwrWrf
— ANI (@ANI) April 11, 2024
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मनाली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मंडी से भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, 'आज नवरात्रि का तीसरा दिन है... पूरा देश देवी और युवा लड़कियों की पूजा कर रहा है... लेकिन, कांग्रेस की नवरात्रि के दौरान भी महिला विरोधी विचारधारा अजेय है... जिस दिन से मेरे नाम की घोषणा हुई है, वे मुझे अपमानित करने में अपने दिन और रात बिता रहे हैं...'
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Addressing a public rally in Manali, BJP Lok Sabha Candidate from Mandi Kangana Ranaut says, "Today is the third day of Navratri... The whole country is worshipping the Goddess and young girls... But, Congress' anti-women ideology is unstoppable… pic.twitter.com/NFwWtVgK2m
— ANI (@ANI) April 11, 2024
उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है. आप सभी ने गंभीर परिस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है. जब कोविड आया, तो कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति लोगों के बीच नहीं देखा गया. हालांकि, मैं गांवों में घर-घर घूम रहा था... मैं जाति के आधार पर नहीं बल्कि अमेठी के एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में आपका समर्थन मांग रही हूं...'
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: Union Minister Smriti Irani says, "You have seen Congress' politics in this area. You all have seen Congress disappearing during critical situations. When covid came, no one from the Congress party was seen among the people. However, I was… pic.twitter.com/HBSl4Uemmz
— ANI (@ANI) April 11, 2024
आरजेडी सांसद डॉ. मीसा भारती का कहना है, '...हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं और उन्हें (पीएम मोदी) इसमें तुष्टिकरण दिखता है...वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं...अगर इस देश के लोग इंडिया अलायंस को (सरकार बनाने का) मौका दें, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे...'
#WATCH | (7 April 2024) RJD MP Dr Misa Bharti says, "...We are talking about the implementation of MSP and he (PM Modi) sees appeasement in that...He always accuses our family of corruption whenever he arrives here (Bihar)...If the people of this country give the INDIA Alliance a… pic.twitter.com/ZJ7MUnzQN9
— ANI (@ANI) April 11, 2024