कहीं बीफ पर विवाद तो किसी को सता रहा नतीजों का डर, सियासी मैदान में नेताओं के बयान से मचा घमासान
Lok Sabha Elections: 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में नेताओं की बयानबाजी चरम पर है और इसी फेहरिस्त में सोमवार को भी कई नेताओं ने अपने बयानों से हलचल मचाई.
Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए देश का सियासी पारी इस समय चरम पर है और नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सभी किसी न किसी तरीके से राजनीतिक गलियारों में सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी फेहरिस्त में सोमवार की सुबह का आगाज बीफ विवाद से हुआ जिस पर मंडी से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने पलटवार किया तो वहीं पर केरल के सीएम पिनराई विजयन ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को डरपोक बताया.
पीएम मोदी ने एक बार फिर से विपक्ष पर महाराष्ट्र की उपेक्षा करने और 400 पार का नारा दिया तो आप सांसद संजय सिंह ने इलेक्टोरल बॉन्ड को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए उन कंपनियों की लिस्ट जारी की जिन्होंने न सिर्फ सबसे ज्यादा चंदा दिया बल्कि टैक्स के नाम पर सबसे ज्यादा छूट हासिल की. आइए एक नजर सोमवार के सियासी मैदान के सबसे बड़े बयानों पर डालते हैं-
चुनाव के नतीजों से डर रही है बीजेपी और यूडीएफ
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वे राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजे से डरे हुए हैं. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राज्य को मिलने वाले फाइनेंसियल असिस्टेंस में भेदभाव का आरोप लगाया.
विजयन ने कहा, 'यूडीएफ और बीजेपी दोनों चुनाव के फैसले से डरे हुए हैं. केंद्र सरकार वित्तीय संकट का कारण है. दोनों पार्टियां इसे छिपाना चाहती हैं. केरल उच्च उधार दरों वाले राज्यों में शामिल नहीं है.'