menu-icon
India Daily

पहले डर कर छोड़ा, अब दीदी को क्यों याद आया INDIA गठबंधन? अधीर रंजन ने खोले ममता बनर्जी के मन के राज

Lok Sabha Elections 2024: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने की बात पर अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mamata Banerjee Adhir Ranjan Chowdhry

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सभी को यह कहकर चौंका दिया कि वो अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और सरकार बनने पर उसे बाहर से समर्थन देंगी, हालांकि उनके इस कदम के पीछे की वजह क्या है इस पर पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कुछ अलग ही मानना है.

तो इस वजह से ममता कर रही गठबंधन में वापसी की बात

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यह कहने के एक दिन बाद कि अगर वह लोकसभा चुनाव जीतती है तो वह इंडिया ब्लॉक को "बाहर से समर्थन" देंगी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें उन पर भरोसा नहीं है और वह भाजपा के साथ भी जा सकती हैं. अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर गठबंधन को तोड़ने और उसे डर कर छोड़ने का भी आरोप लगाया.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर (ममता पर) भरोसा नहीं है. वह डर कर गठबंधन छोड़कर भाग गईं. अगर नतीजे उनके अनुकूल रहे तो वह बीजेपी की ओर भी जा सकती हैं... सभी ने देखा कि वह ही वह शख्स थीं, जिन्होंने बंगाल में गठबंधन तोड़ा था. वह इस तरह की बातें सिर्फ इसलिए कर रही हैं ताकि वोटर्स को बरगला सकें और हमारे हिस्से के वोट अपने पाले में ला सकें. यह सिर्फ जीत हासिल करने तक की बात है उसके बाद वो फिर से पाला बदल सकती हैं.'

हुगली में जानें क्या बोली थी ममता

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने बुधवार को बंगाल के हुगली जिले में एक रैली के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक को "बाहर से समर्थन" देगी. इसी संबोधन में उन्होंने यह भी साफ किया था कि उनकी पार्टी राज्य में कांग्रेस और सीपीआई (एम) का समर्थन नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि दोनों पार्टियां हाथ मिला चुकी हैं और बंगाल में भाजपा की मदद कर रही हैं.

उन्होंने कहा, 'हम (टीएमसी) केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देंगे. हम अपना समर्थन देंगे ताकि (पश्चिम) बंगाल में, हमारी माताओं और बहनों को कभी कोई समस्या न हो...और जो लोग काम करते हैं 100 दिन की नौकरी योजना, समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा न करें. वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं. मैं दिल्ली में उस (इंडिया ब्लॉक) के बारे में बात कर रही हूं.' 

पहले इस वजह से तोड़ा था गठबंधन

गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद, ममता बनर्जी की टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया. टीएमसी और कांग्रेस के बीच पश्चिम बंगाल की सीट शेयरिंग को लेकर कई दौर की बैठकें हुई लेकिन दोनों के बीच सहमति बनती नजर नहीं आ रही थी जिसके बाद ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया और गठबंधन से खुद को दूर कर लिया. 

अब पांचवे चरण के मतदान से पहले उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की बात कहकर न सिर्फ बीजेपी बल्कि इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियों को भी चौंका दिया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से सात पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा.