काराकाट में पवन सिंह के पावर का डर या मजबूरी, BJP ने सुपरस्टार को क्यों निकाला?
पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर बीजेपी ने बड़ी कार्यवाई की है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाला दिया है. पवन सिंह बिहार के काराकाट सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. अब वह काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है. इसलिए पार्टी ने आपको निकालने का फैसला लिया है.
आसनसोल से बीजीपी ने बनाया था उम्मीदवार
दरअसल पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद उन्होंने बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. भोजपुरी स्टार ने टिकट मिलने पर बीजेपी और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया था और आसनसोल से अपना खून-पसीने और रोजी-रोटी का रिश्ता बताया था. लेकिन कुछ दिन के बाद ही आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. बीजेपी ने फिर उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से अपना प्रत्याशी बनाया.
काराकाट की लड़ाई में फंस गए पेंद्र कुशवाहा
पवन सिंह काराकाट से अपना नामंकन भर चुके हैं और क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के नेता प्रेम कुमार ने चेतावनी दी थी कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है. काराकाट सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है, इस सीट से एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं. महागठबंधन से राजा राम कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.