Exit Polls की मानें तो 4 जून को ही 'रिटायर' हो जाएंगे ये 5 नेता

Exit Polls Results: लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों की वोटिंग एक दिन पहले यानी एक जून को खत्म हो चुकी है. अब मंगलवार को नतीजों की बारी है.

Social Media
India Daily Live

Exit Polls Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों की बारी आ गई है. मंगलवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक रूझानों का दौर चलेगा. 9 बजे से नतीजों का दौर शुरू हो जाएगा. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक पूरी पिक्चर क्लियर हो जाएगी. इससे पहले एग्जिट पोल में कई चुनावी एजेंसियों ने NDA के बंपर जीत का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल में कुछ बड़े चेहरों की हार भी दिखाई गई है. जिन बड़े चेहरों की हार का अनुमान जताया गया है, अगर वे हारते हैं तो राजनीति से उनका रिटायरमेंट पक्का माना जा सकता है. आइए, जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल हैं.

उपेंद्र कुशवाहा: बिहार के काराकाट सीट से NDA के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हारते दिख रहे हैं. उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह से हैं. कई एग्जिट पोल में उपेंद्र कुशवाहा की हार का अनुमान जताया गया है. इस सीट पर वोटिंग से पहले भी कई खबरें आईं थीं, जहां उपेंद्र कुशवाहा को वोटर्स ने साफ तौर पर अपना समर्थन देने से इनकार कर दिया था. तब तक पवन सिंह चुनावी मैदान में नहीं थे. पवन सिंह के मैदान में आते ही जनता का जो समर्थन भीड़ के तौर पर उनके लिए दिखा, उससे अनुमान लगाया जाने लगा कि पवन सिंह इस बार सारे रिकार्ड तोड़ते हुए लोकसभा पहुंच ही जाएंगे.

फिलहाल, एग्जिट पोल में उपेंद्र कुशवाहा की हार का अनुमान जताया गया है, ये अंतिम नतीजे नहीं हैं. अंतिम नतीजों के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का इंतजार करना होगा.

अजय राय: उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय चुनावी मैदान में हैं. एग्जिट पोल में उनकी हार का भी अनुमान जताया गया है. हालांकि, ये एग्जिट पोल से पहले से तय था. क्योंकि उनका मुकाबला हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से था. वाराणसी सीट पर ये तीसरी बार है, जब अजय राय, प्रधानमंत्री मोदी से मुकाबला कर रहे हैं. पिछले दो लोकसभा चुनावों में अजय राय को नरेंद्र मोदी से तगड़ी हार का सामना करना पड़ा है. एग्जिट पोल में तीसरी बार भी उन्हें वाराणसी लोकसभा सीट से हार मिलती दिख रही है. अगर ऐसा हुआ तो अजय राय की राजनीति से रिटायरमेंट तय मानिए.

हालांकि, अजय राय की हार का ये सिर्फ अनुमान है. अंतिम नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार करना होगा.

शत्रुघ्न सिन्हा: पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की हार का अनुमान जताया गया है. शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया से है. भाजपा ने इस सीट से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने टिकट मिलने के अगले दिन ही आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और पार्टी को टिकट वापस कर दिया. इसके बाद भाजपा ने आखिरी वक्त में एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया. अब अहलूवालिया यहां से शत्रुघ्न सिन्हा पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.

हालांकि, ये एग्जिट पोल का अनुमान है. आसनसोल सीट से कौन जीतेगा, इसका फैसला 4 जून को होगा.

डीके सुरेश: बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश हारते दिख रहे हैं. एग्जिट पोल में उनकी हार का अनुमान जताया गया है. डीके सुरेश का मुकाबला भाजपा कैंडिडेट सीएन मंजूनाथ से हैं. एग्जिट पोल में मंजूनाथ की जीत का अनुमान जताया गया है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सटीक साबित होते हैं, तो फिर राजनीति से डीके सुरेश की विदाई तय समझिए. हालांकि, अनुमान से अलग असली नतीजों के लिए मंगलवार तक इंतजार करना होगा.

भूपेश बघेल: एग्जिट पोल के नतीजों में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हार का अनुमान जताया गया है. भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. यहां से BJP के उम्मीदवार संतोष पांडे के जीत का अनुमान जताया गया है. अगर अनुमान के मुताबिक, भूपेश बघेल की हार होती है तो ये उनके लिए लगातार दूसरा झटका होगा. पिछले साल ही विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार को हार का सामना करना पड़ा था. अगर वे हारते हैं तो राजनीति से उनकी रिटायरमेंट भी तय मानिए.