Manoj Tiwari EXCLUSIVE Interview: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और मतदान तीसरे चरण में पहुंच चुका है. इस बीच जिन प्रदेशों में अब तक चुनाव नहीं हुआ है वहां पर प्रचार तेजी से चल रहा है.
दिल्ली में भी मतदान छठे चरण में होना है जहां पर बीजेपी की ओर से सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोंकने जा रहे हैं जहां पर उनका सामना कांग्रेस के कन्हैया कुमार से होना है.
इस बीच मनोज तिवारी ने इंडिया डेली लाइव से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कन्हैया कुमार से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. आइये इंटरव्यू में बीजेपी नेता ने कौन-कौन से राज खोले उस पर एक नजर डालते हैं.