menu-icon
India Daily

चुनाव आयोग ने जारी किया 5 चरणों का फाइनल डेटा, जानें कहां कितना हुआ मतदान?

Voter Turnout Final Data: आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण की वोटिंग हुई. इससे पहले चुनाव आयोग ने 5 चरणों तक हुए मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें सीटवार बताया गया है की हर फेज में कब कितना मतदान हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Election Commission
Courtesy: Election Commission

Voter Turnout Final Data: लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान पूरा हो गया है. अब आखिरी चरण के लिए मतदान बचा हुआ है. उसके बाद 4 जून को जनता का फैसला सबके सामने आएगा. इससे पहले मतदान के आंकड़ों को को लेकर उठ रहे सवालों पर चुनाव आयोग ने लगाम लगा दिया है. भारतीय निर्वाचन आयोग यानी ECI ने शनिवार पांच चरणों के लिए पूर्ण मतदाता मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं.

आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में कुल 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत और पांचवें चरण में 62.20 फीसदी मतदान हुआ है.

पांंच चरणों में मतदान के आंकड़े
पहला चरण 66.14
दूसरा चरण 66.71
तीसरा चरण 65.68
चौथा चरण 69.16
पांचवा चरण 62.2
योग 65.97 (एवरेज)

पांच चरणों में मतदान के आंकड़े

पहला चरण
इस चरण में 166386344 मतदाताओं में से 110052103 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी इसमें 66.14 फीसदी मतदान हुआ

दूसरा चरण
इस चरण में 158645484 मतदाताओं में से 105830572 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी इसमें 66.71 फीसदी मतदान हुआ

तीसरा चरण
इस चरण में 172404907 मतदाताओं में से 113234676 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी इसमें 65.68 फीसदी मतदान हुआ

चौथा चरण
इस चरण में 177075629 मतदाताओं में से 122469319 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी इसमें 69.16 फीसदी मतदान हुआ

पांचवां चरण
इस चरण में 89567973 मतदाताओं में से 55710618 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यानी इसमें 62.20  फीसदी मतदान हुआ

चुनाव आयोग ने किया ये दावा

चुनाव आयोग ने यह दावा किया है कि वोटों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चुनाव प्रक्रिया को बिगाड़ने के लिए झूठी कहानियां गढ़ी जाती हैं. बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के आंकड़े जारी करने के संबंध में कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया था. इस मांग को लेकर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स याचिका लगाई थी.

सीटवार आंकड़ों के लिए यहां क्लिक करें.