चुनाव आयोग से आप को बड़ा झटका, AAP के कैंपेन सॉन्ग पर लगाई रोक
Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है. आयोग के इस फैसले पर पार्टी के नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने आप के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है. दरअसल. आप आदमी पार्टी की ओर से हाल में ही चुनाव कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया था. इस कैंपेन सॉन्ग को विधायक दिलीप पांडेय ने लिखा था.
आप नेता आतिशी का दावा है कि चुनाव आयोग ने कैंपेन सॉन्ग पर यह कहते हुए रोक लगाई है कि इसमें रूलिंग पार्टी की आलोचना है. चुनाव आयोग के इस फैसले को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
हमारी खिलाफत से चुनाव आयोग को दिक्कत- आतिशी
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आतिशी ने कहा कि कि चुनाव कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं है. हमने तानाशाही से लड़ने की बात कही है. इस पर चुनाव आयोग कहता है कि यह रूलिंग पार्टी की आलोचना है. अब तो चुनाव आयोग भी मान रहा है कि बीजेपी तानाशाही कर रही है. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि बीजेपी वाले सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके तानाशाही करें तब आयोग को कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन हम इसकी खिलाफत और जिक्र भी करें तो आयोग को इससे दिक्कत होती है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आप के चुनावी कैंपेन सॉन्ग से केंद्र सरकार की छवि धूमिल की जा रही है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में आगे कहा था कि इस कैंपेन सॉन्ग से उनकी पार्टी के नेताओं की छवि खराब की जा रही है.