Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने आप के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है. दरअसल. आप आदमी पार्टी की ओर से हाल में ही चुनाव कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया था. इस कैंपेन सॉन्ग को विधायक दिलीप पांडेय ने लिखा था.
आप नेता आतिशी का दावा है कि चुनाव आयोग ने कैंपेन सॉन्ग पर यह कहते हुए रोक लगाई है कि इसमें रूलिंग पार्टी की आलोचना है. चुनाव आयोग के इस फैसले को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आतिशी ने कहा कि कि चुनाव कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं है. हमने तानाशाही से लड़ने की बात कही है. इस पर चुनाव आयोग कहता है कि यह रूलिंग पार्टी की आलोचना है. अब तो चुनाव आयोग भी मान रहा है कि बीजेपी तानाशाही कर रही है. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि बीजेपी वाले सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके तानाशाही करें तब आयोग को कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन हम इसकी खिलाफत और जिक्र भी करें तो आयोग को इससे दिक्कत होती है.
AAP के Campaign Song में कहीं भी BJP का जिक्र नहीं है। हमने तानाशाही से लड़ने की बात कही है। इस पर Election Commission कहता है कि यह रूलिंग पार्टी की आलोचना है।
— AAP (@AamAadmiParty) April 28, 2024
अब तो Election Commission भी मान रहा है कि BJP तानाशाही कर रही है।
BJP वाले सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके… pic.twitter.com/jrFtrjsgil
गौरतलब है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आप के चुनावी कैंपेन सॉन्ग से केंद्र सरकार की छवि धूमिल की जा रही है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में आगे कहा था कि इस कैंपेन सॉन्ग से उनकी पार्टी के नेताओं की छवि खराब की जा रही है.