Lok Sabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के चौथे चरण का 13 मई को मतदान होगा. 19 अप्रैल को शुरू हुए चुनाव के अब तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं जिनमें 285 सीटों पर चुनाव हो चुका है. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को शाम छह बजे इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलांगाना की 17 सीटों पर वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल की 8 और यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11 एमपी की 8, बिहार की 5 झारखंड और ओड़िशा की 4-4 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान होगा.
इस चरण में देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल मिलाकर 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, टीएमसी के उम्मीदवार युसुफ पठान, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जैसी राजनीतिक हस्तियां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 13 मई को होने वाले चुनावों में जनता के साथ-साथ नेता भी इंतजार कर रहे हैं. इनकी फैसला जनता 13 मई को होने वाले मतदान में करेगी.
अखिलेश यादव: सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव में उतर रहे हैं.
महुआ मोइत्रा: टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा बंगाल के कृष्णानगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
युसुफ पठान: टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा: शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के उम्मीदवार हैं और आसनसोस से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
असदुद्दीन औवेसी: AIMIM चीफ ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी की माधवी लता उनेक खिलाफ मैदान में उतर रही हैं.
गिरिराज सिंह: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के बेगुसराय से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. उनके खिलाफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय हैं.