भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार कंगना रनौत जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं. मंडी के थाची में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और इंडी गठबंधन के नेता अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया. कंगना ने कहा कि एक बिगड़ा हुआ शहजादा दिल्ली में बैठा हुआ है और एक यहां भी है. ये चोरों की सरकार को जड़ से उखाड़ के फेंकना है. कंगना ने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है, जैसे-तैसे हमें 1 जून का मौका मिला है. हमें इसे हाथ से नहीं जाने देना है.
क्या भद्दा, क्या बेशर्म चरित्र निकलकर आया है
#WATCH | Addressing a public meeting in Mandi's Thachi, BJP candidate Kangana Ranaut says, "Ek bigda hua shehzada Delhi mein baitha hua hai, aur ek yahan bhi hai...Yeh chorron ki sarkar ko jad se ukhaadke phenkna hai..." pic.twitter.com/A5e5GQ5OYB
— ANI (@ANI) May 21, 2024
कांग्रेस नेता कहते हैं कि पहाड़ी लड़कियों के रेट क्या हैं
कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि ये (सुक्खू) अपनी ही पार्टी के नेताओं को काला नाग कहकर बुलाते हैं. हिमाचल प्रदेश में ये जो अभद्र और घमंड की भाषा बोली जा रही है. ये बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बीजेपी कैंडिडेट ने आगे कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि हिमाचल की लड़कियों के रेट क्या है. मैं इनसे कहना चाहती हूं कि पहाड़ी लड़कियों में जितना दम है...इन चंपुओं को पहाड़ी लड़की का एक थप्पड़ पड़ा तो ये लड़कियों के तो छोड़ो सब्जियों के रेट लेना भी भूल जाएंगे.
मंडी में दो दिग्गजों के बीच दमदार मुकाबला
मंडी का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. एक तरफ हिमाचल के 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते एक अलग पहचान बनाई है. मंडी सीट पर 1 जून को मतदान होगा.