menu-icon
India Daily

East Delhi Lok Sabha: घर के नीचे खुली नाली, पीने को गंदा पानी, कैसा है पूर्वी दिल्ली का हाल?


दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर इस बार माहौल काफी बदला हुआ है. दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी काबिज है, एमसीडी में AAP है और दिल्ली के सातों सांसद बीजेपी के हैं. इसके बावजूद पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में घरों के नीचे से खुली नालियां बह रही हैं. लोगों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है. इसी का नतीजा है कि बहुत सारे लोग खुलेआम कह रहे हैं कि वे इस बार किसी को वोट नहीं देने वाले हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट पर लगातार दो बार से जीत रही बीजेपी ने तीसरी बार भी अपने सांसद का टिकट काट दिया है. इस बार बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. उनका मुकाबला AAP के मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार से है. कांग्रेस और AAP के गठबंधन के चलते इस सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. AAP और कांग्रेस के गठबंधन से इस बार रोचक मुकाबले की उम्मीद है.

दिल्ली के मुद्दों के अलावा इस बार एक मुद्दा यह भी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद जेल में हैं. AAP का वोटर इस मुद्दे को ऑन कैमरा भी बोल रहा है कि बीजेपी ने ही केजरीवाल को जेल में डलवाया है.